झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर बैठक, 100 से अधिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक हुए शामिल
जयदेव कुमार/न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: पाकुड़ डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के 100 से अधिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवश्यक 10 मानकों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों का मूल्यांकन सितम्बर माह में किया जाएगा तथा 15 अक्टूबर तक चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने अधिक से अधिक विद्यालयों को 5 स्टार श्रेणी में आने का आह्वान किया. साथ ही स्कूलों में क्लब गठन, एल्युमिनी मीट, “बोलेगा पाकुड़” जैसी गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश भी दिया.