Saturday, Aug 23 2025 | Time 00:32 Hrs(IST)
झारखंड


बरवाडीह के छात्रों को केन्द्रीय विद्यालय खुलने का अब तक इंतजार, दिसंबर 2024 में केन्द्र ने किया था ऐलान

स्थानीय प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर लगायी गुहार
बरवाडीह के छात्रों को केन्द्रीय  विद्यालय खुलने का अब तक इंतजार, दिसंबर 2024 में केन्द्र ने किया था ऐलान

 प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत


बरवाडीह/डेस्क: दिसंबर 2024 में केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति के द्वारा बरवाडीह रेलवे समेत देश के 85 केंद्रीय विद्यालयों के मंजूरी दी गई थी जहां बरवाडीह को छोड़ सत्र 2025 में पठन-पाठन शुरुआत कर दी गई. बरवाडीह में इस सत्र से केंद्रीय विद्यालय के नहीं शुरू होने से विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे छात्र और अभिभावकों में मायूसी और नाराजगी है. पूरे मामले को लेकर स्थानीय जिला परिषद की सदस्य  संतोषी शेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर इस सत्र में केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलना  और लापरवाही बरतनी की शिकायत की है.
 
पत्र के माध्यम से संतोषी शेखर ने  बताया है की केंद्रीय विद्यालय संगठन और रेलवे में सामंजस की कमी के साथ-साथ रेल अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस सत्र में केंद्रीय विद्यालय नहीं खुला जिससे बच्चे और अभिभावकों में मायूसी हैं. संतोषी शेखर ने यह भी आरोप लगाया कि रेलवे के अधिकारियों ने लापरवाही बढ़ाते हुए समय पर अस्थाई भवन को खाली नहीं कराने के साथ उसे दुरुस्त करवा कर केंद्रीय विद्यालय संगठन को नहीं सौपा. 
 
साथ ही साथ समंजन की कमी के कारण विद्यालय के लिए भवन की चयनित भूमि के  ऑनलाइन लीज करने के नाम पर भी रेल अधिकारियों के द्वारा प्रक्रिया को धीमी करके रखा गया जबकि केंद्रीय विद्यालय संगठन लगातार विद्यालय इस सत्र में ही शुरू करने का प्रयास करती रही. मामले में संतोषी शेखर के द्वारा पूरे मामले में दोषी अधिकारियों को चिन्हित करके पर कार्रवाई करने के साथ आने वाले सत्र में पढ़ाई शुरुआत कराने की भी माँग प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री से की है.
 
अधिक खबरें
एसिड से जलाकर छात्र की हत्या, घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:42 PM

बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में 17-18 साल के छात्र सूरज महतो की हत्या एसिड से जलाकर कर दी गई. उसका शव शुक्रवार शाम को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया. शरीर पर जगह-जगह एसिड से जलने के निशान हैं. वह बुधवार शाम से लापता था. शुक्रवार शाम को जंगल में मवेशी चराने गए लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना गांव वालों को दी.

हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को बनाया गया झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:30 PM

राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची की सेवाशर्त एवं पदावधि विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के तहत अनुमान्य होंगी.

बरवाडीह: जनता दरबार में गूंजीं ग्रामीणों की समस्याएं, 13 मामलों का मौके पर निपटारा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:22 PM

प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं.जनता दरबार के

प्रधान सचिव ने की जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:10 PM

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक कार्यक्रम आयोजित

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोटो शो-रूम चोरी कांड का पर्दाफाश कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:04 PM

पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक कुलहुटु स्थित टोटो शो-रूम से चोरी किए गए सामानों को अपराधी रांची में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक