न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: आज कल ऐसी खबरे अक्सर सामने आती रहेती हैं की शादी के बाद दुल्हन भाग गई मतलब ऐसी खबरों से आप हर दिन रूबर होते है. तो इसी बीच एक ताजा मामला यूपी के बरेली से सामने आया हैं, यहांपर एक लुटेरी दुल्हन ने 3 बार शादी की और फिर अपने तीनों पतियों को लूटा और फिर रफू-चक्कर होगी गई. एक महिला की शादी के बाद लूट का शिकार हुए दो पतियों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पति ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहरहाल, पुलिस ने पतियों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है.
जानें क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला बरेली के इज्जतनगर थाने के बिहारमान नगला का है. यहां रहने वाले इमरान (पीड़ित) की मुलाकात चार साल पहले भोजीपुरा की निवासी युवती से हुई थी. उसी समय महिला ने खुद को अविवाहित बताया था. इसके बाद इमरान ने उसे शादी कर ली. निकाह के कुछ दिन से ही बाद उसकी पत्नी इमरान से पैसे मांगने लगी. यह क्रम करीब डेढ़ साल तक चलता रहा
डेढ़ साल बाद जैसे ही इमरान ने पैसे देना बंद किया तो महिला यानी इमरान की पत्नी उसे धमकाना शुरू कर दिया और झूठा केस दर्ज कराने की बात करने लगी. 2021 में लड़की दूसरे युवक के साथ उसके घर से 35 हजार रुपये नकद और आभूषण लेकर भाग गई थी. बाद में जब इमरान ने लड़की के बारे में छानबीन करनी शुरू की तो उसे मालूम हुआ की उसकी पत्नी इतनी बड़ी फरोड़ है. इस खोजबीन में पीड़ित को पता चला कि लड़की की पहले से शादीशुदा है. और उसकी यानी महिला की शादी खिजरपुर, भोजीपुरा में हुई है. वहां पर भी महिला ने सलीम नामक युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही किया.
दोनों पतियों से मांगे 2 लाख
इमरान को इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब महिला ने उसके खिलाफ भोजीपुरा थाना इलाके में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद उसके घर पर एक नोटिस पहुंचा और इसके बाद भी अब महिला का मन नहीं भरा तो उसने अपने पति को धमकी पैसे नहीं दिए तो केस वापस नहीं लेगी. वहीं दूसरी ओर महिला ने अपने दूसरे पति यानी सलीम को भी काफी परेशान कर रखा था. महिला अपने दोनों पतियों 2 लाख डिमांड कर रही थी. लेकिन उसके दोनों पतियों ने यानी (इमरान और सलीम) ने ये पूरा मामला SSP ऑफिस में बताया है. जिसके बाद उस महिला आरोप है कि महिला की तीन शादियां पहले ही कर रखी है.