न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का जामना कहा जाता है. ऐसे में बीते दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक अश्लील वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर अश्लील वीडियो शूट करते हुई नजर आई थी. राजस्थान के दौसा में लड़की ने सबसे पहले यह अश्लील वीडियो शूट किया था. उस वीडियो में लड़की कार में बैठी थी. इसके बाद वह सड़क किनारे बैठे एक गन्ना बेचने वाले को बुलाती है. उसने उस व्यक्ति से दौसा का रास्ता पुछा. इसके बाद उसने उस व्यक्ति को बातों-बातों में उसके साथ अश्लील हरकत करने का ऑफर दिया. बता दें कि इस पूरे वीडियो को उस युवती ने एक विदेशी साइट पर पोस्ट किया था.
लड़की सिर्फ दौरा पर नहीं रुकी. इसके बाद उसने भरतपुर के एक हेरिटेज साइट पर दूसरा अश्लील वीडियो शूट किया. इस वीडियो में उस युवती ने हेरिटेज साइट के गाद को अपने जाल में फसाया. बता दें कि भरतपुर और दौरा में शूट किये गए वीडियो में उस लड़की ने खुदके, गन्ने वाले को और गार्ड के चेहरे को ब्लर किया था. यही नहीं उसने जैसलमेर में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने शकिश का शिकार बनाया. उसने वहां सड़क किनारे बकरी चारा रहे बुजुर्ग के साथ भी अश्लील वीडियो शूट किया. लेकिन इस वीडियो में उस लड़की ने अपने चेहरे को तो ब्लर किया, लेकिन उस बुजुर्ग के चेहरे को नहीं किया.
पुलिस के पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
ऐसे में पुलिस पूछताछ में युवती और उसके साथी युवक ने बताया कि उन्होंने पहले तो जैसलमेर में के दिन सभी रास्तों को देखा. इसके बाद जब उन्हें पता चला कि जैसलमेर से तनोट तक जाने वाली सभी सड़कें सूनी रहती है तब उन्होंने यह फैसला लिया कि इस सड़क में उन्हें वीडियो बनाने में कोई तकलीफ नहीं होगी. इसके बाद एक रूट प्लान दोनों ने अपने वीडियो को शूट करने के लिए बनाया. इसके बाद दोनों अपने मंजिल के ओर निकल पड़े. इन्हें पहले रास्ते में एक 70 साल का बुजुर्ग मिला को वहां बकरी चरा रहा था. लड़ी ने उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ अशील वीडियो बनाया. इस वीडियो में लड़की ने अपना चेहरा को ब्लर रखा, लेकिन उस बुजुर्ग व्यक्ति का चेहरा ब्लर नहीं किया. इस कारण उस बुजुर्ग की पहचान उजागर हो गई.
पुलिस के अनुसार यह लड़की कुलधरा, सम सैंड ड्यून्स और भरतपुर की लोकेशन पर दौसा के बाद जैसलमेर के तनोट से पहले वीडियो बना चुकी थी. उसने इन सभी वीडियो को अपलोड भी कर दिया था. इसके बाद लड़की ने रणथंभौर, सरिस्का और जयपुर की लोकेशन में वीडियो बनाने का फैसला किया. पुलिस ने उस लड़की और उसके साथी युवक के के मोबाइल व अन्य सामान को जब्त कर लिया. ऐसे में जब उनके मोबाइल की जांच की गई तो दोनों का मोबाइल अश्लील वीडियो से भरा पड़ा हुआ था. इसमें 20 से ज्यादा वीडियो राजस्थान में शूट किये गए थे. इन सभी वीडियो की FSL जांच की जा रही है.
युवती ने की थी B.Tech की पढ़ाई
बता दें कि उस युवती ने यूपी से B.Tech की पढ़ाई की थी. वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है. आपको यह बात सुनकर भी हैरानी होगी कि उसकी सैलरी सालाना 25 लाख रुपये है. नौके के दौरान उस लड़की का बिहार के रहने वाले एक युवक से संपर्क हुआ. इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इन दोनों ने यह रास्ता महंगे शौक पूरे करने और करोड़ों रुपए कमाने की चाहत में चुना. यही नहीं लड़की के साथ उसका दोस्त भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह युवक बिहार के वेस्ली का रहने वाला है. वहीं युवती उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली है.
लड़की की B.Tech की डिग्री पूरी होते ही दिल्ली की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट हो गया. इसमें उसे 25 लाख रुपये का पैकेज का ऑफर मिला था. पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि दोनों करोड़ों रुपए कमाने और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए यह काम कर रहे थे. ऐसे में दोनों में अपने फ्लैट में ही अपनी अश्लील वीडियो शूट करना शुरू कर दिया. ऐसे में जब जैसलमेर के एक बुजुर्ग के साथ का ये अश्लील वीडियो 4 मई को सामने आया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.