देश-विदेशPosted at: मई 19, 2025 फोन चलाने में busy था सिक्योरीटि गार्ड, कैदी सामने से हुआ फरार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र के नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक कैदी की फरार होने की खबर सामने आ रही है जिसकी करतूत को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया है. हालांकि पुलिस इसके बाद जांच में जुट गई है. इसके लिए पुलिस की दो टीम को गठित किया गया है. अपडेट के मुताबिक कैदी को तो पकड़ लिया गया है पर गार्ड के सामने से कैदी के भागे जाने का मामला बड़ा चर्चित है. बताया जा रहा है कि गार्ड के सामने ही कैदी गेट खोल कर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस में खलबली सी मच गई है. शनिवार रात करीब 1 बजे की घटना बताई जा रही है जहां कैदी ने आसानी से एक लोहे का गेट खोला और फरार हो गया. विडंबना वाली बात ये है कि अस्पताल में एमएसएफ के जवान तैनात था जो कि मोबाइल फोन देख रहा था. पुलिस ने कैदी को जाते देखा सामने से पर पहचान नहीं सका कि वो कैदी ही है. सुबह होने पर जब वो अपने बेड पर दिखाई नहीं दिया तो पूरा परिसर में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए तो पता चला कि कैदी फरार हो गया. तलाश के लिए दो पुलिस की टीम गठित की गई आखिरकार सोमवार सुबह पकड़ा गया.