न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि समाचारों से पता चला है कि झारखंड पुलिस सेवा के अफ़सरों की आईपीएस में प्रोन्नति के लिये आयोजित यूपीएससी की बैठक इसलिये रद्द हो गई, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद भी अवैध एवं ग़ैरक़ानूनी रूप से डीजीपी के पद पर काम कर रहे अनुराग गुप्ता को उस बैठक में शामिल रखने से यूपीएससी से मना कर दिया है. इस वजह से राज्य के जिन योग्य पुलिस अफ़सरों को तत्काल आईपीएस बनने का अवसर मिलता वो अनिश्चितकाल के लिये टल गया है.
उन्होंने कहा कि जबकि ऐसे प्रोन्नति पाने वाले अफ़सरों के लिये उनके कैरियर में यह तरक़्क़ी एक-एक दिन के लिये महत्वपूर्ण है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, निजी स्वार्थ पूर्ति, भ्रष्टाचार एवं ग़लत कार्यों के लिये ग़लत एवं ग़ैर कानूनी काम करके तुरंत आईपीएस में प्रोन्नति पाने के योग्य झारखंड के होनहार पुलिस अधिकारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. कहा कि यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करे और क़ानून के मुताबिक़ काम करे.