सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड सह आंचल कार्यालय के समीप आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर देवकीनंदन बेदीया आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सह राष्ट्रीय संयोजक ने कहां की प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आदिवासियों की समस्या विकराल रूप से बनी हुई है आदिवासियों की जमीनों का अब तक पूर्ण रूप से ऑनलाइन नहीं की गई और ना ऑनलाइन रसीद निर्गत की जा रही है जिससे कैश समस्या उत्पन्न हो रही लोगों का जाति प्रमाण नहीं बन रहा है जमीनों की खरीद बिक्री नहीं हो रही आंचल से वंशावली का सत्यापन नहीं की जाती है आवेदन के बावजूद आदिवासियों की भू वापसी आदर्श पर वर्षों से अंचल अधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल नियुक्ति कर दखल दिहानी नहीं दिलाया जा रहा है भूदान जमीनों का जमाबंदी नहीं की जा रही है सभी आदिवासियों का वृद्धा पेंशन नहीं दी जाती है आवासीय निर्माण कार्य में जन सेवा व मुखिया के द्वारा गरीब आदिवासियों से घूस लिया जाता है जिस पर रोक लगे कार्यालय में भ्रष्टाचार के कारण आदिवासी लोग अपने काम के लिए सालों चक्कर लगाते रहते हैं। आदिवासी नेताओं द्वारा 27 अंचल कार्यालय में जाकर मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर नागेश्वर मुंडा, मनोज मांझी, नरेश बड़ाई क,निता बेदिया ,मुनिया देवी, सुनंदा देवी, ललिता देवी सुनीता देवी , शनी देवी, अनीता देवी, दशमी देवी ,रीना देवी ,फूलमानी देवी, सीता मुंडा ,कांति देवी, देवकी बेदिया ब्रज नारायण मुंडा, कमाल बेदिया ,हीरालाल मुंडा, सोहन बेदिया, रमेश बेदिया, धनंजय मुंडा, डब्लू बेदिया, संजय मुंडा ,योगेश्वर मुंडा आदि के कई शामिल थे.
यह भी पढ़ें: 27.48 करोड़ का बिजली बिल देखकर कंज्यूमर के होश उड़े, रांची बिजली विभाग की घोर लापरवाही