न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कर्नाटक के तुमकुर जिले से एक बड़ी हृदय विदारक घटना सामने आई है, एक बेटे ने अपने पिता की गला में कपड़े लपेट कर हत्या कर दी. पिता की बेरहमी से हत्या करने के बाद करंट लगने की खबर को फैला दिया गया. लेकिन लड़के की किस्मत ने साथ नहीं दिया और सारा वारदात सीसीटीवी में कैप्चर हो गया.
एनडीवी के एक रिपोर्ट के अनुसार 55 साल का नागेश अपने बेटे के साथ एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे. रात करीब 2 बजे दोनों के बीच बहस शुरु हुई जिसमें नागेश अपने बेटे को चप्प्ल से पीटते हुए देखे गए. इसी दौरान बेटे सुर्या के पास एक सफेद कपड़ा था जिस कपड़े को पिता नागेश के गर्दन में लपेट कर उसकी गला घोंट दिया. वीडियो में एक और शख्स दिखाई दे रहा है जो सूर्या का सहायता करते नजर आ रहा है.
हत्या को छुपाने के लिए बेटे ने नागेश के लाश को बेड पर रखा और उनके उंगलियों में करेंट लगा दिया. ताकि लगे कि मौत करेंट लगने से हुई है. प्लान पूरा फिक्स हो गया था पर बहन ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवा दी पुलिस ने छानबीन कर मामले का पर्दाफाश किया. पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गई फिर बेटे नागेश को गिरफ्तार कर लिया गया.