क्राइमPosted at: मई 14, 2025 अपने से बड़े उम्र के अविवाहित पुरूष से शादी कर जेवर व नकदी लेकर हो जाती थी फरार, इस घटने से सामने आई सच्चाई, हुआ जेल

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूपी के आगरा से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां पति की हत्या के आरोप में पत्नी तारा उर्फ रुबीना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि मामला जब सामने आया जब शादी के सिर्फ तीन दिन के अंदर नवविवाहित महिला ने अपने पति को जहर देकर जान ले ली थी औऱ घर से जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई थी. उत्तराखंड की रहने वाली रुबीना की शादी आगरा के निर्मल सिंह से हुई थी, शादी के बाद घर पर खुशी का माहौल था, लेकिन पत्नी रुबीना ने अचानक से विश्वासघात कर दिया और पति को तीन दिन के अंदर जहर खिलाकर हत्या कर दी फिर जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई. आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद पता चला कि महिला का धंधा ज्यादा उम्र के अविवाहित लोगों को जाल में फंसा कर शादी करती थी फिर उसके घर का जेवर व नकदी लेकर भाग जाती थी. पुलिस के छानबीन के बाद मामले की सच्चाई को कोर्ट के सामने रखी गई, बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खिलाकर हत्या की पुष्टि हुई थी. बता दें कि ठोस साक्ष्यों के मुताबिक न्यायालय ने रुबीना को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया.