न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अगर आपके भी फोन पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर आम सी फोटो आ जाए तो सतर्क हो जाएं फोटो देखने से पहले कई बार जरूर सोचें. अब लिंक या कॉल नहीं बल्कि एक सिंपल फोटो से भी आपके खाते खाली हो सकते हैं. साइबर ठग ने अब स्कैम का एक नया जरिया निकाला है, जो देखने में तो आसान लगता है पर इसका नुकसान बड़ा खतरनाक है.
बता दें कि साइबर अपराधी व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजते हैं औऱ जब कोई उस फोटो का लिंक खोलता है तो बिना जानकारी के फोन में खतरनाक साफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिसके बाद फोन का पूरा कंट्रोल स्कैमर के पास चला जाता है.
इससे स्कैमर आपकी गैलरी, कॉन्टैक्ट लिस्ट, के साथ साथ बैंकिंग ऐप, पासवर्ड भी हैक कर लेते हैं. अगर आपने फिंगरप्रिंट व पासवर्ड लगा रखी है तो स्कैमर उसे भी तोड़ सकते हैं. जिससे आपका पैसा ट्रांसफर हो सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा.
स्कैमर ID cloning करके फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी बना सकते हैं, कई बार इस डेटा का उपयोग दूसरे साइबर अपराधियों में भी हो सकता है.