Wednesday, Jul 9 2025 | Time 04:57 Hrs(IST)
झारखंड


विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है: संजय सेठ

विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है: संजय सेठ

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः रांची महानगर द्वारा आयोजित संकल्प सभा सुखदेव नगर मंडल एवं  धुर्वा मंडल में आयोजित की गई. इस संकल्प सभा में  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक   सीपी सिंह सम्मिलित हुए. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी को संकल्प दिलाया. संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रप्रथम के साथ सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हुए. आज भाजपा मुख्यालय में भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ ने संबोधित किया.


 

अपने संबोधन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ ने कहा विकसित भारत को समर्पित मोदी सरकार की उपलब्धियां मोदी सरकार आम नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के साथ, भारत को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना से काम कर रही है. आतंक के मुद्दे पर हमने जीरो टॉलरेंस की नीति रखी. ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. संकट काल में युद्धग्रस्त देश से नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक मिशन नहीं है यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है. 

 

उन्होंने कहा कि 11 वर्षों की यात्रा सिर्फ मोदी जी ने नहीं की है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम, त्याग और सपनों को साथ लेकर, उसे पूर्ण करने को समर्पित रही यात्रा है और यह संकल्प की सिद्धि तक जारी रहेगी. भारत के इतिहास में  नरेंद्र मोदी का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है. रक्षा क्षेत्र में हमें नई ऊंचाई मिली है. यह पाकिस्तान पर Tested और दुनिया में Trusted है. 

 

रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ ने कहा कि भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और अग्रसर अग्रसर है. वैश्विक डिजिटल लेनदेन के 49 % लेनदेन भारत में होते हैं. देश का वस्तु और सेवा न्यायत 825 अरब डालर तक पहुंचा है. मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की शुरुआत कर 44 लाख करोड रुपए सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचना शुरू कर दिया है, जिससे दलालों की भूमिका खत्म हो गई है और भ्रष्टाचार कम हो गए हैं.  

 

चिनाब ब्रिज जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. महाराष्ट्र में बढ़ावा पोर्ट परियोजना 7600 करोड़ के निवेश के साथ भारत के व्यापार और समुद्री बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है. भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ऐतिहासिक पवन रेल पुल रामेश्वरम से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा. मोदी सरकार में 99 % गांव सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुकी है. देश में प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है. रेलवे बजट को 9 गुना बजट बढ़ाया गया है. 136 बंदे भारत ट्रेन चल रही है और 103 अमृत भारत स्टेशन पूर्व निर्माण किए गए हैं. 

 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प हवाई सफर को देश के आम नागरिकों के लिए किफायती बनाना है. उड़ान योजना के तहत न सिर्फ हवाई अड्डों की संख्या 160 तक दुगनी हुई है, बल्कि आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव हुआ है. 2025-26 में कृषि बजट को रिकॉर्ड 5 गुना बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लाख करोड़ दिए गए हैं. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त 5 किलो अनाज दिए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने. जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया. ऐसे कई सारी योजनाएं हैं जो हर क्षेत्र में काम कर रही है. जिसका असर आज देखने को मिल रहा है.  इस कार्यक्रम में बलराम सिंह, ओमप्रकाश पंडे, उमेश यादव, रमेश  सिंह, अमित कुमार, ललित ओझा, हरेंद्र सिंह, शिव जी सिंह, दीपक लोहरा, बिना मिसरा, चंदन पटेल सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 



 

अधिक खबरें
गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:00 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है.

भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव में मोहर्रम जुलूस का हुआ आयोजन, कई गांवों से लोग शामिल होकर किया अस्त्र शस्त्र का परिचालन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:48 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.