झारखंडPosted at: जून 30, 2025 मंगलवार से शुरू होगी झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया, इस दौरान बंद रहेंगी कई दुकानें
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 01 जुलाई से शराब दुकानों का हैंडओवर और टेकओवर का आदेश पूर्व में जारी किया गया है. प्रदेश भर में शुरू होगी हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया. ऐसे में कई दुकानों से शराब बिक्री प्रभावित होगी. हालांकि, अबतक नई नीति लागू करने को लेकर प्रक्रियाओं को भी पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में सस्पेंस बरकरार है. आपको बता दें कि हैंडोवर टेकओवर के प्रक्रिया के दौरान कई दुकानें बंद रहेगी.