प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के केड़ पंचायत के ग्राम रबदी में हो रही मूसलाधार बारिश में सड़क नाली में तब्दील हो गया था,जिससे रबदी औरंगा पुल से रबदी मेन बस्तीतक लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क में पूरी तरह पानी भर जाने से लोगो का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया था. ऐसे रबदी ग्राम के युवा समाजसेवी आशीष प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी मोरम गिराकर सड़क को मरम्मती कर आने जाने लायक बनाया जा रहा. जिससे बरसात में लोगों को आने जाने की सुविधा मिल सके.
आजादी दशकों गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है. ग्रामीण-आशीष प्रसाद यादव,जमुना यादव,विनय यादव,अरविंद यादव,मनोज यादव, राजेंद्र यादव,सुधीर यादव,सोनू यादव,बबलू यादव,वीरेंद्र सिंह और सुदामा यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने जहां अपने खर्च से सड़क को चलने लायक बनाया. वही सभी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाते हुई जर्जर सड़क को नव निर्माण कराने की मांग किया है. अन्यथा बाध्य होकर ग्रामीणों उग्र आंदोलन करेंगे.