न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः-UGC NET 2024 ने अपना जून संस्करण रद्द कर दी है. परीक्षा में हुई गड़बड़ी के चलते ये फैसला लिया गया है. शिक्षा मंत्री ने 18-19 जून को यूजीसी परीक्षा रद्द करते हुए कहा है कि परीक्षा के अखंडता से समझौता हो सकता है यही कारण है कि परीक्षा रद्द करनी पड़ी है. मामले की आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है. अभ्यर्थियों को बेसब्री से नेट की अगली परीक्षा तिथि का इंतजार है हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई. बता दें मंगलवार को हुई नेट की परीक्षा मे कुल 9,08,580 उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें कि यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी डिग्री में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है.
ये होगी नई परीक्षा की तारीख
अब दुबारा इस परीक्षा का आयोजन होना है, परीक्षा से संबंधित अगली तारीख व अन्य जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ugcnet.nta.ac.in पर घोषित की जाएगी. अभ्यर्थियों को ये सलाह दी जा रही है कि परीक्षा की नई तारीख संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाईट पर विजिट करते रहें.
बता दें कि वैसे उम्मीदवार जो किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज व विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.