Wednesday, Jul 23 2025 | Time 04:32 Hrs(IST)
देश-विदेश


फिर शुरू होने जा रही उपराष्ट्रपति पद की रेस, 60 दिनों से अधिक खाली नहीं रह सकता पद

इसके पहले भी दो बार खाली रह चुका है उपराष्ट्रपति का पद
फिर शुरू होने जा रही उपराष्ट्रपति पद की रेस, 60 दिनों से अधिक खाली नहीं रह सकता पद

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: स्वास्थ्य कारणों से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उपराष्ट्रपति पद से जगदीफ धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह सवाल अब उठ रहे हैं कि आगे क्या? फिलहाल तो संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. जिसके सभापति देश के उपराष्ट्रपति होते हैं. उपराष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में राज्य सभा के उपसभापति सदन की कार्यवाही सम्भालेंगे. चूंकि इस समय राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह हैं. इसलिए फिलहाल यह दायित्व वही सम्भालेंगे.

कब तक देश को मिलेगा अगला उप राष्ट्रपति?

अब सवाल यह उठता है कि देश को अगला उपराष्ट्रपति कब तक मिल जायेगा. संविधान में इसको लेकर जो व्याख्या है, उसके आधार पर 60 दिनों के अंदर अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव हो जाना चाहिए. 60 के दिन अंदर उपराष्ट्रपति चुने जाने की चुनावी प्रक्रिया होती है. यह दायित्व चुनाव आयोग सम्भालता है. अब देखना यह है चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा कब करता है. चुनाव की घोषणा होने के बाद 60 दिन के हिसाब से  अगला उपराष्ट्रपति 19 सितंबर, 2025 तक मिल सकता है. उप राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद और मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं. 

कौन-कौन से चेहरे हो सकते हैं उपराष्ट्रपति के उममीदवार?

उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन अपने-अपने उम्मीदवार सामने करेंगे, यह तो यह है. लेकिन दोनों गठबंधनों के उम्मीदवार कौन होंगे, इसकी अभी कोई सुगबुगाहट नहीं हुई है. एनडीए की ओर से एक नाम की सम्भावना ज्यादा हैं, वह हैं- भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी. वहीं इंडी गठबंधन की बात करें तो इंडी गठबंधन से पिछली बार मारग्रेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया था. उम्मीद है इंडी गठबंधन इस बार भी उन्हें ही चुनाव मैदान में खड़ा कर सकता है.

2002 में उपराष्ट्रपति कृष्णकांत के निधन से आयी थी ऐसी स्थिति

उपराष्ट्रपति पद के रिक्त होने की स्थिति 2007 में भी आयी थी. जब उपराष्ट्रपति कृष्णकांत का निधन हो गया था. उप समय राज्य सभा की उपसभा पति नजमा हेपतुल्ला थीं. जिन्होंने राज्यसभा के सभापति का कार्यभार सम्भाला था. इसके बाद एक महीने में ही उपराष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न हो गया और भैरों सिंह शेखावत उपराष्ट्रपति बने थे.

राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद  भैरों सिंह शेखावत ने भी उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. तब 21 दिनों तक पद रिक्त के बाद मोहम्मद हामिद अंसारी नये उपराष्ट्रपति चुने गए थे. इस तरह से उपराष्ट्रपति पद देश में 3 बार रिक्त हो चुका है.

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य को लेकर PM मोदी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- उनके उत्तम स्वास्थ्य की करता हूं कामना

 

अधिक खबरें
Breaking News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा किया मंजूर, गृह मंत्रालय ने जारी की नोटिफिकेशन
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 1:25 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया हैं. धनखड़ ने सोमवार शाम को "स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने" को लेकर अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 74 वर्षीय धनखड़ ने 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था. गृह मंत्रालय ने भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी हैं.

जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य को लेकर PM मोदी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- उनके उत्तम स्वास्थ्य की करता हूं कामना
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 1:15 PM

जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा डे दिया हैं. जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी स्वास्थ्य की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं. उन्होंने लिखा "श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

Job Alert: इंडियन बैंक में 1500 पदों पर बंपर बहाली, स्टाइपेंड के साथ मिलेगा बैंक में काम करने का मौका
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 12:15 PM

क्या आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. अगर हां तो ये खबर सिर्फ आपके लिए हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं. इंडियन बैंक ने देशभर के युवाओं के लिए 1500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर निकाला हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी हैं.

दिल्ली से लेकर यूपी-राजस्थान तक.. शादी के नाम पर नाबालिगों का करते अपहरण, फिर बनाते थे सरोगेट मदर
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 11:02 AM

गोरखपुर के पिपराइच इलाके से अगवा की गई एक नाबालिग लड़की के मामले ने पुलिस को उस अंधेरे रास्ते की ओर धकेला, जहां इंसानियत शर्मसार होती हैं. शुरुआती जांच में जो मामला शादी के नाम पर लड़की की तस्करी का लग रहा था, वो दरअसल एक खौफनाक सरोगेसी रैकेट की परतें खोल गया.

महाराष्ट्र: स्कूल से लौट रही नाबालिग को छुरे की नोक पर धमकाया, सनकी आशिक की करतूत से मचा हड़कंप
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:45 AM

सोमवार दोपहर 4 बजे महाराष्ट्र में एक सनसनीखेज घटना घटी. यहां, एक युवाक ने नाबालिक लड़की के गले पर धारदार चाकू रखकर दहशत फैला दी. यह हादसा एकतरफा प्रेम के चलते हुआ और समय रहते बड़ी अनहोनी ताल गई.