न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वास्थ्य कारणों से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उपराष्ट्रपति पद से जगदीफ धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह सवाल अब उठ रहे हैं कि आगे क्या? फिलहाल तो संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. जिसके सभापति देश के उपराष्ट्रपति होते हैं. उपराष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में राज्य सभा के उपसभापति सदन की कार्यवाही सम्भालेंगे. चूंकि इस समय राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह हैं. इसलिए फिलहाल यह दायित्व वही सम्भालेंगे.
कब तक देश को मिलेगा अगला उप राष्ट्रपति?
अब सवाल यह उठता है कि देश को अगला उपराष्ट्रपति कब तक मिल जायेगा. संविधान में इसको लेकर जो व्याख्या है, उसके आधार पर 60 दिनों के अंदर अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव हो जाना चाहिए. 60 के दिन अंदर उपराष्ट्रपति चुने जाने की चुनावी प्रक्रिया होती है. यह दायित्व चुनाव आयोग सम्भालता है. अब देखना यह है चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा कब करता है. चुनाव की घोषणा होने के बाद 60 दिन के हिसाब से अगला उपराष्ट्रपति 19 सितंबर, 2025 तक मिल सकता है. उप राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद और मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं.
कौन-कौन से चेहरे हो सकते हैं उपराष्ट्रपति के उममीदवार?
उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन अपने-अपने उम्मीदवार सामने करेंगे, यह तो यह है. लेकिन दोनों गठबंधनों के उम्मीदवार कौन होंगे, इसकी अभी कोई सुगबुगाहट नहीं हुई है. एनडीए की ओर से एक नाम की सम्भावना ज्यादा हैं, वह हैं- भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी. वहीं इंडी गठबंधन की बात करें तो इंडी गठबंधन से पिछली बार मारग्रेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया था. उम्मीद है इंडी गठबंधन इस बार भी उन्हें ही चुनाव मैदान में खड़ा कर सकता है.
2002 में उपराष्ट्रपति कृष्णकांत के निधन से आयी थी ऐसी स्थिति
उपराष्ट्रपति पद के रिक्त होने की स्थिति 2007 में भी आयी थी. जब उपराष्ट्रपति कृष्णकांत का निधन हो गया था. उप समय राज्य सभा की उपसभा पति नजमा हेपतुल्ला थीं. जिन्होंने राज्यसभा के सभापति का कार्यभार सम्भाला था. इसके बाद एक महीने में ही उपराष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न हो गया और भैरों सिंह शेखावत उपराष्ट्रपति बने थे.
राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद भैरों सिंह शेखावत ने भी उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. तब 21 दिनों तक पद रिक्त के बाद मोहम्मद हामिद अंसारी नये उपराष्ट्रपति चुने गए थे. इस तरह से उपराष्ट्रपति पद देश में 3 बार रिक्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य को लेकर PM मोदी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- उनके उत्तम स्वास्थ्य की करता हूं कामना