झारखंडPosted at: अगस्त 24, 2025 नगड़ी में हुए झड़प में हंगामा व तोड़फोड़ करने वाले लोगों को पुलिस प्रशासन करेगी चिन्हित- ग्रामीण एसपी रांची
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची के नगड़ी में हुए झड़प में अब तक ADM लो एंड ऑडर,डीएसपी सिल्ली, कांके थाना प्रभारी सहित कई जवान घायल होने की खबर है, ग्रामीण एसपी रांची ने कहा है कि हंगाम और तोड़फोड़ करने वाले लोगों को पुलिस प्रशासन चिन्हित करेगी और फुटेज के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि धारा 144 का उलंघन किया गया है. बता दें 2 हजार लोग नगड़ी पहुंचे थे, SDM ने कहा कि सभी को चिन्हित करने का काम किया जा रहा.