न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यह क्या हो रहा है हमारे देश में कभी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स पेट से गॉल ब्लैडर निकाल लेते है तो कभी पेट में पोछा चोर देते हैं. ऐसा ही एक अजीब मामला आया है, जहां डॉक्टर्स ने मरीज के Reel देखने के दौरान उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कर दिया हैं.
यह पूरी कहानी
यह मामला उत्तर प्रदेश का हैं. जहां 56 साल का मरीज हरीशंकर प्रजापति अपने परिवार के साथ कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशलिटी संस्थान आए थे. दरअसल, हरीशंकर को कुछ दिनों से सिर में काफी दर्द था. MRI में उसके दिमाग में ट्यूमर होनी की जानकारी मिली थी. ट्यूमर के कारण ही मारिक के सिर में बहुत तेज दर्द था.
नई तकनीक Awake Craniotomy से किया गया ऑपरेशन
डॉक्टर्स के यह बताया है कि ऑपरेशन के बाद मरीज को लकवा भी हो सकता था, जिसके वजह से यहां मरीज का नई तकनीक Awake Craniotomy से ऑपरेशन करने का फैसला किया गया था. इस तकनीक के अनुसार, सबसे पहले मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देने के बजाय ऑपरेशन वाले हिस्से को केवल सुन्न कर दिया जाता है. इस ऑपरेशन की तकनीक से हाथ व पैर की नसों को बचाया जा सकता हैं.
ऑपरेशन के दौरान देख रहा था रील
इस ऑपरेशन में सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि मरीज ऑपरेशन के दौरान मोबाइल फोन पर Instagram Reel देख रहा था, साथ ही वह अपने हाथों और पैरों को भी हिलाता रहा. इस दौरान न्यूरो सर्जन सफलतापूर्वक सर्जरी करने में कामयाब रहें.
मरीज की हालत है स्थिर
फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जारी हैं. कुछ दिनों में उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.