झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 हर हाल में 1 सितम्बर से लागू होगी नई शराब नीति, उत्पाद विभाग की बैठक में मंत्री योगेन्द्र महतो का ऐलान
ओवर रेटिंग के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की नयी शराब नीति को लेकर विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने उत्पाद भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में 1 सितंबर से लागू होने वाली नई शराब नीति पर चर्चा की गयी. मंत्री ने स्पष्ट किया कि हर हाल में एक सितंबर से नई उत्पादन नीति लागू की जायेगी. इस बैठक में उत्पाद विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि वैट को कम करने के बाद शराब की जो नयी दरें जारी होंगी उससे ज्यादा दर लेने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग पर विभाग सख्त है और जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने ओवर रेटिंग को लेकर निगरानी रखे जाने की भी बात कही. मंत्री योगेन्द्र महतो ने नई शराब नीति को लेकर सुझाव भी विभाग से मांगे हैं. राजस्व में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसका भी विभाग पूरा ख्याल रखेगा.