Thursday, May 8 2025 | Time 00:20 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


मुफस्सिल थाना भवन के उद्घाटन में सांसद को किया गया दरकिनार

मुफस्सिल थाना भवन के उद्घाटन में सांसद को किया गया दरकिनार
आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत 

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में आज मुफस्सिल थाना का उद्घाटन है. लेकिन पुलिस विभाग द्वारा उद्घाटन के लिए छपे कार्ड में इस क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा का कहीं नामोनिशान नहीं है. जबकि कालीचरण मुंडा फिलहाल तीन दिवसीय दौरे पर अभी सिमडेगा में मौजूद हैं. यह मामला तूल पकड़ने लगा है.

 

बता दें कि आज सिमडेगा के नवनिर्मित मुफस्सिल थाना भवन का उद्घाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और डीआईजी अनूप बिरथरे के द्वारा किया जाना है. पुलिस विभाग ने उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड छपाई है. लेकिन इस निमंत्रण कार्ड में कहीं भी इस क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा का नाम नहीं दिया है. जबकि सांसद कालीचरण मुंडा फिलहाल सिमडेगा में अपने तीन दिवसीय दौरे में मौजूद हैं.

 


 

सांसद का नाम उद्घाटन के निमंत्रण कार्ड से गायब देखकर मामला तूल पकड़ने लगा, तब आनन फानन में अंतिम क्षणों में सिमडेगा एसपी सौरभ सांसद कालीचरण मुंडा से मिलकर उन्हें निमंत्रण देने पहुंचे. लेकिन उन्होंने इस समारोह में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. वहीं सांसद का नाम उद्घाटन के लिए आमंत्रण पत्र में नहीं होने को कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया.
अधिक खबरें
सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी का उत्पात जारी, चार घर तोड़े, ग्रामीण में दहशत
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:26 PM

सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी घूम घूम कर उत्पात मचा रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी का आतंक जारी है. जंगली हाथी ने फिर इस प्रखंड के 04 घरों अपना निशाना बनाया और घर में रखे अनाज को खा गया . सबसे पहले जंगली हाथी बड़काडुईल कदम टोली पहुंचा जहां उसने एक वृद्ध महिला डूमी टोपनो के घर को क्षतिग्रस्त और घर में रखे अनाज को खा गया . ग्रामीणों द्वारा जब उस जंगली हाथी को खदेड़ा गया तब हाथी उकौली जा पहुंचा जहां उसने फिर 3 घरों को क्षतिग्रस्त किया. हाथी ने उकौली अरुण टोली की रहने वाली कांता मुनि हेमरोम के घर को जंगली हाथी ने तोड़ने की कोशिश मगर जब लोगों द्वारा उसे खदेड़ा गया तब उसी गांव के हरदुमन बरला के घर में हाथी ने धावा बोल घर के छत को उजाड़ दिया और अनाज खा गया . हरदुमन बरला ने बताया कि वर्ष 2024 में पहले भी हाथी द्वारा उसके मकान को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है .

साइबर ठग को फर्जी सिम उपलब्ध करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:21 PM

सिमडेगा पुलिस ने साइबर अपराधी को फर्जी तरीके से सिम उपलब्ध करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा. सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना में काण्ड सं0- 05/24 के तहत ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस केस के अनुसंधान के दौरान साइबर अपराधी को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त रिजाउल अंसारी को देवघर से गिरफ्तार कर आज विधिवत न्यायिक हिरासत में भेजा. पुलिस को इनके पास से 5 फर्जी सिम तथा एक मोबाइल मिले हैं.

ईवीएम वेयर हाउस का सिमडेगा DC ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 2:58 PM

: डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया तथा वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की.

सिमडेगा DC की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक, दिए गए कई निर्देश
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 8:04 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

सड़क परियोजनाएं विकास के लिए है महत्वपूर्ण, इनका समय पर क्रियान्वयन सरकार की है प्राथमिकता: डीसी सिमडेगा
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:03 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला भू-अर्जन कार्यालय की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी, हल्का कर्मचारी सहित संबंधित विभाग पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.