देश-विदेशPosted at: जून 18, 2024 कार को गिरवी रख ब्याज में लगाया था पैसा, गोली चलने से हुई..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तराखंड के देहरादून से एक सनसनी खेज खबर सामने आई हैं जहां दो गुटों के बीच फायरिंग होने पर एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो चुके हैं. मृतक प्रॉपटी डीलर बताया जा रहा है. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये खूनी संघर्ष की कहानी देहरादून की गढञवाली कॉलोनी के डोभाल चौक की है. दो पक्षों के बीच शुरु हुई विवाद में एक पक्ष ने बदमाश को बुलाकर फायरिंग करवा दी. दो लोग गंभीर रुप से घायल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली लगने से मरे रवि बडोला ने अपनी घर गिरवी रखा था. इसी पर किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया. रविवार रात करीब 11 बजे बडोला अपने दो साथी के साथ आऱोपी के आवास में आया. यहीं किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गोलियां चली. सुबह होते ही लोग वहां एकत्रित होने लगे. आक्रोशित लोग उसके घर की तोड़फोड़ करने लगे.