संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत
बेतिया/डेस्क: पश्चिम चंपारण के बगहा से जहां नगर के रत्नमाला स्थित गंडक नदी मे स्नान कर रहे पांच बच्चे नदी की तेज धार मे डूब गये. जिसमे स्थानीय लोगों की मदद से तीन को बचा लिया गया लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई. वही दो को लोगों ने सही सलामत बचा लिया गया. मृत दोनो बच्चे सहोदर भाई है. जिनकी उम्र क्रमशः 11और् 12 वर्ष है. जानकारी देते हुए समाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता मो कौनैन आलम ने बताया की करीब 6 हम उम्र बच्चे जिनकी उम्र करीब करीब 10 और 12 वर्ष के बीच है.
एक साथ दोपहर मे बगल के गंडक नदी में नहाने गये थे. सभी एक साथ डूबने लगे. स्थानीय लोगो की मदद से तीन को बचाया गया. बाकी दो बच्चे स्वतः नदी से बाहर निकल आये. बचाये तीन बच्चो को लेकर लोग अनुमंडलीय अस्पताल गये. जहां चिकित्सक डा.एसपी अग्रवाल ने दो को मृत घोषित कर दिया. तथा एक का इलाज चल रहा है. जो ठीक है. दोनो सहोदर भाई है. दो लड़के मो अरसद 12 वर्ष एवं मो अफसर 11 वर्ष दोनो मो असरफ निवासी रत्नमाला वार्ड 32 के बड़े पुत्र हैं. डा.एसपी अग्रवाल ने बताया की तीन बच्चो को अस्पताल लाया गया था. उसमे दो की मृत्यु हो चुकी थी. जिन्हे मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये ही बच्चो के शव को साथ लेते चले गये. वही तीसरा बच्चा एहसान अली पिता असगर अली उम्र 8 वर्ष का इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. मृत बच्चे पांच भाइयो में दोनों बड़े थे.