Saturday, Jul 12 2025 | Time 07:58 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बिहार


गंडक में नहाने के क्रम में पांच बच्चे डूबे, तीन को स्थानीय लोगों ने बचाया, दो की डूबने से मौत

गंडक में नहाने के क्रम में पांच बच्चे डूबे, तीन को स्थानीय लोगों ने बचाया, दो की डूबने से मौत

संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत


बेतिया/डेस्क:  पश्चिम चंपारण के बगहा से जहां नगर के रत्नमाला स्थित गंडक नदी मे स्नान कर रहे पांच  बच्चे नदी की तेज धार मे डूब गये. जिसमे स्थानीय लोगों की मदद से तीन को बचा लिया गया लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई. वही दो को लोगों ने सही सलामत बचा लिया गया. मृत दोनो बच्चे सहोदर भाई है. जिनकी उम्र क्रमशः 11और् 12 वर्ष है. जानकारी देते हुए समाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता मो कौनैन आलम ने बताया की करीब 6  हम उम्र बच्चे जिनकी उम्र करीब करीब 10 और 12 वर्ष के बीच  है.
 
एक साथ दोपहर मे बगल के गंडक नदी में नहाने गये थे. सभी एक साथ डूबने लगे. स्थानीय लोगो की मदद से तीन को बचाया गया. बाकी दो बच्चे स्वतः नदी से बाहर निकल आये. बचाये तीन  बच्चो को लेकर लोग अनुमंडलीय अस्पताल गये. जहां चिकित्सक डा.एसपी अग्रवाल ने दो को मृत घोषित कर दिया. तथा एक का इलाज चल रहा है. जो ठीक है.  दोनो सहोदर भाई है. दो लड़के मो अरसद 12 वर्ष एवं मो अफसर 11 वर्ष दोनो मो असरफ निवासी रत्नमाला वार्ड 32 के बड़े पुत्र हैं. डा.एसपी अग्रवाल ने बताया की तीन बच्चो को अस्पताल  लाया गया था. उसमे दो की मृत्यु हो चुकी थी. जिन्हे मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये ही बच्चो के शव को साथ लेते चले गये. वही तीसरा बच्चा   एहसान अली पिता असगर अली उम्र 8 वर्ष का इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. मृत बच्चे पांच भाइयो में दोनों बड़े थे.
 
अधिक खबरें
भागलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:33 PM

भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां, लूटी गई रकम और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहट्ट

कांवरियों के स्वागत के लिए मुंगेर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, बेहतर सुविधाएं देने को संकल्पित
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:27 PM

मुंगेर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की आज से शुरुआत हो चुकी है. इसको ले मुंगेर में पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया के स्टार्टिंग पॉइंट कमराय में जिलाधिकारी सहित एसपी और जनप्रतिनिधियों ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर मेला का किया उद्घाटन. मेला 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पर चलने वाले कांवरियों को मिलेगा हर बेहतर सुविधा . इसको ले जिला प्रशासन संकल्पित है.

बिहार के प्रत्येक 4 में से 3 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:00 PM

गणना प्रपत्रों के संग्रह की अंतिम तिथि से 14 दिन पहले, बिहार में 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं में से 74% से अधिक ने पहले ही अपने प्रपत्र जमा कर दिए हैं. एसआईआर (सार्वजनिक सूचना रजिस्ट्री) के दूसरे चरण में, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और उनके भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं.

गंडक में नहाने के क्रम में पांच बच्चे डूबे, तीन को स्थानीय लोगों ने बचाया, दो की डूबने से मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:29 PM

पश्चिम चंपारण के बगहा से जहां नगर के रत्नमाला स्थित गंडक नदी मे स्नान कर रहे पांच बच्चे नदी की तेज धार मे डूब गये. जिसमे स्थानीय लोगों की मदद से तीन को बचा लिया गया लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई. वही दो को लोगों ने सही सलामत बचा लिया गया. मृत दोनो बच्चे सहोदर भाई है. जिनकी उम्र क्रमशः 11और् 12 वर्ष है. जानकारी देते हुए समाजिक

सावन के पहले दिन सुल्तानगंज में गूंजा बोल बम, 105 किमी पदयात्रा पर रवाना हुए हजारों कांवड़िये
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:15 PM

भागलपुर सावन महीने की पहली दिन सुल्तानगंज श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई. बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाट से हजारों कांवड़िये बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए जल भरकर रवाना हो गए बोल बम के जयघोष के बीच कांवरिए उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकल पड़े.