न्यूज 11 भारत
मुंगेर/डेस्क: मुंगेर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की आज से शुरुआत हो चुकी है. इसको ले मुंगेर में पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया के स्टार्टिंग पॉइंट कमराय में जिलाधिकारी सहित एसपी और जनप्रतिनिधियों ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर मेला का किया उद्घाटन. मेला 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पर चलने वाले कांवरियों को मिलेगा हर बेहतर सुविधा . इसको ले जिला प्रशासन संकल्पित है.
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत आज से हो गया है. सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले कांवरिया के स्वागत के लिए मुंगेर जिला प्रशासन की ओर से भी सारी तैयारी पूरी करते हू आज मेले का विधिवत उद्घाटन भी एक समारोह के दौरान कर दिया गया. मौके पर डीएम एसपी जनप्रतिनिध और आम जन मौजूद थे . बताते चले कि कांवरिया सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा नगरिया देवघर जाने वाली कच्कांची कांवड़िया पथ पर मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ से गुजरना पड़ता है. जिसके बाद कांवरिया बांका जिला में प्रवेश कर जाते हैं.
इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कांवरिया के ठहरने के लिए मुंगेर जिला अंतर्गत पांच धर्मशाला बनाया गया है इसके अलावे 2 टेंट सिटी बनाया गया है जहां लगभग 200 कांवरिया ठहर सकते हैं. वही कच्ची कांवरिया पथ पर गंगा का सफेद बालू बिछाया गया है. जगह-जगह पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है . कांवरिया पथ पर लाइट की व्यवस्था है . शौचालय सहित पेय जल की उत्तम व्यवस्था की गई है . वहीं कांवरियों ने भी कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई है .
यह भी पढ़ें: गंडक में नहाने के क्रम में पांच बच्चे डूबे, तीन को स्थानीय लोगों ने बचाया, दो की डूबने से मौत