न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अंधेरे में प्रेमिका से मिलने की चाहत एक प्रेमी को भारी पड़ गया. दरअसल, साहेबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी बगल के गांव में बच्चा चोर अफवाह में पिट गया और करीब 500 से अधिक ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. पुलिस के पहुंचने के बाद प्रेमी की सांस में सांस आयी.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात्रि करीब 8 बजे पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जबरडाहा गांव का एक प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने के लिये साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव पहुंचा था. अपने दोनों दोस्तों को निगरानी का जिम्मा देकर वह प्रेमिका के पास पहुंचा. मुलाकात का सिलसिला शुरू हुए कुछ देर ही हुआ था कि गांव के कुछ युवक उस ओर आने लगे. जिसे देखकर उसके दोनों दोस्तों ने आगाह किया और नौ दो ग्यारह हो गये.
प्रेमिका ने भयवश घर का रास्ता पकड़ लिया और प्रेमी वहीं कहीं झाड़ी में छिप गया. झाड़ी में हलचल होते देखकर गांव के उन युवकों को संदेह हुआ और वे उस ओर गये. जहां छिपा प्रेमी पकड़े जाने के भय से भागने लगा, जिसे चोर समझकर वे प्रेमी का पीछा करने लगे और हल्ला मचाने लगे. ‘चोर’ शब्द बच्चा चोर एवं किडनी चोर(अफवाह) बनकर पूरे गांव में फैल गया और लोग एकजुट होकर युवक को टॉर्च की रोशनी में लाठी, डंडे, हरवे-हथियार के साथ ढूंढने लगे. प्रेमी अंधेरे में ही खेत की पगडंडियों के रास्ते गिरते बजरते भागते-भागते शहरी गांव पहुंच गया. जहां पहले ही दुर्गापुर गांव से किसी ने बच्चा चोर या किडनी चोर के भागकर उस गांव की ओर जाने की अफवाह की सूचना दे दी थी.
इसका नतीजा ये हुआ कि उस गांव के लोग भी सतर्क हो गये एवं ढूंढने लगे. इस बीच कुछ लोगों की नजर प्रेमी पर पड़ी और उसे पकड़ने के दौड़ पड़े. धराने के भय से प्रेमी झाड़ी व पुआल के बीच कहीं छिप गया. इस दौरान शहरी व दुर्गापुर के 5 टोले के करीब 500 से अधिक ग्रामीण उक्त युवक की खोजबीन के लिये इकट्ठे हो चुके थे. अंतत: पुआल के ढेर में मिलने के बाद वहां उपस्थित उग्र कुछ ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर कुटाई कर बंधक बनाकर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. इस बीच स्थानीय समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने मामले की सूचना रांगा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रांगा थाना पुलिस ने जैसे ही युवक को वहां से थाने ले जाने का प्रयास किया, ग्रामीण उग्र हो गये. और, युवक को पकड़कर गांव में ही पंचायती की मांग करने लगे. उग्र भीड़ को समझाने-बुझाने एवं मनाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये. तकरीबन एक घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवी के हस्तक्षेप से प्रेमी को पुलिस अपनी अभिरक्षा में थाने ले गयी.