न्यूज़11 भारत
साहिबगंज/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने गुरुवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड के विभिन्न अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच नगरी के साथ राहत सामग्री का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव को सूचना मिला था कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गया था. जानकारी मिलते ही भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने गुरुवार को उधवा पहुंच कर प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतर्गत खाड़ी टोला में चार,बाबू टोला में एक,पूर्वी प्राणपुर पंचायत के शांति मोड़ में दो तथा राधानगर में एक अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना से संबंधित जानकारी ली.साथ ही उन्होंने राहत सामग्री जिसमें चावल,तिरपाल साड़ी गुड़ आदि का वितरण किया.वही पीड़िताओं को आर्थिक सहयोग भी किया है. इस संबंध में भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि वह हमेशा लोगों के साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिला तो उन्होंने तुरंत लोगों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण किया गया.मौके पर भाजपा नेता पंकज घोष,सुनील प्रमाणिक कृष्ण शर्मा सत्य प्रकाश सिन्हा, मैदुल इस्लाम,संदीप घोष,राहुल मंडल,रूपेश्वर सरकार,पृथ्वीराज,राहुल भगत सहित अन्य मौजूद थे.