न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज जिले से 4.12 लाख के जाली नोट बरामद किया गया हैं. बरहरवा पुलिस ने जाली नोट तस्करी में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार, चार लाख 12 हजार के जाली नोट के साथ गिरफ्तार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. सभी जाली नोट पांच- पांच सौ के हैं. बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर जाली नोट को बिहार के रास्ते पंजाब लेकर जाने के फिराक में थे.
बता दें कि दो लोग पंजाब के हैं. वही, तीसरा की गिरफ्तारी वह बरहरवा थाना के मिर्जापुर का कालू घोस हुई हैं. दोनो पंजाब के तीर्थ सिंह और इंद्रप्रित सिंह जाली नोट को बरहरवा के मिर्जापुर के कालू घोस के घर से ही लिया था. धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी उसके बाद बरहरवा टीम ने दोनो जाली नोटतस्कर को बरहरवा स्टेशन से गिरफ्तार किया हैं.