न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सिदो-कान्हू हूल के नायक की आज जयंती है. हर साल 11 अप्रैल को यह धरती उनकी जयंती के उत्सव में सराबोर हो जाती है. वहीं, इसी दिन 1815 को भोगनाडीह में सिदो मुर्मू का जन्म हुआ था. सिदो-कान्हू जयंती समारोह छठीहार महा के रूप में मनाया जाता है. यह दिन 1855 के उस संघर्ष की याद दिलाता है, जब अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सिदो का जन्म हुआ था.
सिदो-कान्हू जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को बरहेट जाएंगे. कार्यक्रम को लेकर बरहेट, भोगनाडीह, बरहेट बाजार, क्रांति स्थल पंचकठिया सहित समूचे चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. भोगनाडीह मैदान में कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें संताल परगना के कई सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे.
वहीं, भोगनाडीह में मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सिदो-कान्हू जयंती समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन हेलीकॉप्टर से भोगनाडीह पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम
-पूर्वाह्न 11:50 बजे मुख्यमंत्री विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से भोगनाडीह हेलीपैड पर उतरेंगे.
- 12:40 बजे सिदो-कान्हू पार्क में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे.
-सड़क मार्ग से क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचेंगे और 1:05 बजे पुष्प अर्पित कर नमन करेंगे. और सिदो-कान्हू के वंशजों से मिलने उनके घर जायेंगे.
- दोपहर 1:25 बजे फुटबॉल मैदान में आयोजित विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.