भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना पुलिस ने एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके प्रेमी 22 वर्षीय बिनुलाल मरांडी को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी बिनुलाल मरांडी, साहेबराम मरांडी का पुत्र है, और उसके विरुद्ध गांडेय थाना में कांड संख्या 42/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
जानकारी के अनुसार गांडेय की एक युवती का शव बीते 17 अप्रैल 2024 को गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था. जांच में सामने आया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी आरोपी बिनुलाल मरांडी का मृतक युवती के साथ प्रेम संबंध था. बताया जा रहा है कि बिनुलाल मरांडी युवती से शादी करने को राजी नहीं था जिसके चलते युवती ने फुलजोरी हाल्ट के समीप रेलवे पटरी पर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मंगलवार को गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर आरोपी बिनुलाल मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.