Thursday, May 1 2025 | Time 10:07 Hrs(IST)
  • यहां घूमने नहीं, सोने निकलते है लोग! जानिए भारत की कौन-सी जगहें है Sleeping Tourism के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन
  • विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष रुबियो से की बात, पहलगाम आतंकवादी हमले पर हुई चर्चा
  • बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलटी तेल टैंकर, तेल लुटने वालों को लगी होड़
  • लातेहार में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़ी वाहनों को किया आग के हवाले
  • पाकिस्तान ने लगातार 7वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
  • मुंगेर में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का दिखा अलग अंदाज, क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की बनाई अनोखी तस्वीर, कहा- बिहारी बाबू को बिग कांग्रेट्स
  • लातेहार के महुआडांड़ में नक्सली तांडव! कन्स्ट्रक्शन साइट पर किया हमला, कर्मी को मारी गोली
  • International Labour Day 2025: आखिर क्यों हर साल 1 मई को ही मनाया जाता है मजदूर दिवस? जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी
  • LPG Price Reduced: 1 मई से सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानिए दिल्ली से लेकर चेन्नई तक का रेट
  • इनामी नक्सली फुलटू को रिम्स ने कैदी वार्ड में भर्ती करने से किया इनकार
  • NEET UG 2025: NTA ने जारी किया परीक्षा का एडमिट कार्ड, कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान
  • दूध के दाम में एक बार दिखा उबाल! Amul दूध ने बढ़ाया रेट, आज से हर घूंट पड़ेगा थोड़ा महंगा
  • Rules Change: आज 1 मई से बदल गए हैं ये नियम, जानिए क्या-क्या बदला
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने बदली चाल! कहीं धूप तो कहीं बारिश जानें आज का वेदर अपडेट
झारखंड


रैयतों को पता भी नहीं चला और बिक गई सात गांव के 1000 ग्रामीणों की जमीन

बुंडू अंचल के कोड़दा मौजा में 1457.72 एकड़ जमीन की हुई है हेराफेरी, चल रही जांच
रैयतों को पता भी नहीं चला और बिक गई सात गांव के 1000 ग्रामीणों की जमीन

अमित सिंह, न्यूज11 भारत


रांची: सात गांव के रैयतों को पता भी नहीं चला और उनकी 1457.72 एकड़ जमीन रातों रात बिक गई. तकरीबन 1000 ग्रामीणों की जमीन का सौदा कर दिया गया. जमीन की रजिस्ट्री भी हो गई. 27 फरवरी 2019 को दो रजिस्टर्ड डीड (केवला नंबर 1881 व 1882) के तहत 1457.72 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री हो गई. जमीन के इस सौदे में 310.43 एकड़ वन भूमि और 500 एकड़ गैरमजरूआ जमीन भी शामिल है. यानी 1457.72 एकड़ के जमीन का सौदा हुआ, उसमें 810.43 एकड़ सरकारी जमीन के खरीद-बिक्री हुई है. इस जमीन के साथ-साथ 647.29 एकड़ रैयतों की जमीन का सौदा गोपनीय ढंग से हो गया. किसी को कानों कान पता भी नहीं चला. एक ही दिन में बुंडू अंचल कार्यालय में 1457.72 एकड जमीन की रजिस्ट्री भी हो गई.  


जी हां, आपको यह सुन कर आश्चर्य होगा कि 1457.72 एकड़ जमीन का सौदा हुआ और किसी को पता भी नहीं चला. रजिस्ट्री के बाद जब जमीन खरीददार के लोग जमीन पर पोजिशन लेने पहुंचे, झाड़ियां काटने लगे, नक्शा निकाल कर मापी करवाने लगे, तब गांव के लोगों ने जमीन मापी का विरोध किया. तब पता चला कि उनकी जमीन बीक गई है. यह सुनकर गांव के लोग भौचक्के रह गए. ग्रामीणों के विरोध के बाद जमीन खरीददार के लोग भाग खड़े हुए. दूसरे ही दिन एक जुट होकर ग्रामीण बुंडू अंचल कार्यालय पहुंचे. वहां जमीन से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की, तब पता चला कि हरिदास मांझी के पुत्रों रामदास मांझी, विशेश्वर मांझी वगैरह कुल 20 लोगों ने मिलकर 1457.72 एकड़ जमीन को बेचा है. 


ये भी पढ़ें... केंद्रीय मंत्री ने राजमहल मांइस के विवाद को सुलझाने का किया दावा, जल्द शुरू होने का दिलाया भरोसा


किन-किन गांव के ग्रामीणों की जमीन है शामिल: कोड़दा, तोडसांडी, बंगाहातू, चुतरू, रेदा, वनाबुरू व ताउ, टोला – कुडवाडीह, डोहूकोचा, गडाटोला व सारंजोन. 


जमीन की हिस्ट्री : अंचल बुंडू, मौजा कोड़दा, थाना संख्या-83, खेवट नंबर-03, पोस्ट-एदलहातु, पंचायत - बारूहातू के खाता संख्या 01 से 103 तक रैयती जमीन. 


जानें जमीन किसने और किसके नाम से ली गई 


कोड़वा मौजा की यह जमीन (1457.72 एकड़) मेसर्स साकंबरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड (चंद्रेश् बजाज, पिता पवन बजाज, निवास श्रीराम गार्डेन कांके रोड) और मेसर्स कोशी कंस्लटेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (प्रतिनिधि राहुल कुमार, पिता शैलेंद्र कुमार, निवासी रामेश्वरम कॉलोनी, बरियातु रोड़ रांची) ने खरीदा है. जिसका केवला नंबर 1881 व 1882 है. यह पूरी जमीन राजधानी रांची के बुंडू अंचल, थाना संख्या-83, मौजा कोड़दा के खेवट संख्या-3 की जमीन है.  


सांत गांव के ग्रामीणों ने रजिस्ट्री रद्द करने की लगाई है गुहार


ग्रामीणों ने जमीन की रजिस्ट्री रद्द करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में 15 सितंबर 2020 और इससे पहले 24 जुलाई 2020 को भी आवेदन दिया था, मगर कुछ नहीं हुआ. तब ग्रामीणों ने दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त नितीन मदन कुलकर्णी के पास गुहार लगाई. प्रमंडलीय आयुक्त ने मामले का गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं. जमीन बेचने वाले 17 लोगों को प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा पक्ष रखने के लिए नोटिस किया गया है. जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उनमें बिशेश्वर मांझी, मदनमोहन मांझी, दल गोविंद मांझी, विजय मांझी, विजय कुमार मांझी, राजकिशोर मांझी, बशिष्ट मांझी, राजेंद्र नाथ मांझी, शंकर मांझी, हरेकृष्ण मांझी, रामदास मांझी, प्रदीप मांझी, रासबिहारी मांझी, दिनेश्वर मांझी, सुनील मांझी, रमेश चंद्र मांझी, उमाकांत मांझी व गौरांग मांझी आदि शामिल है. वहीं दूसरी तरफ रैयतों से जमीन से संबंधित तमाम दस्तावेज के साथ प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है. 


आयुक्त से सात ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा 


29 अप्रैल 2020 को रांची स्थित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कोड़दा मौजा के ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया है. जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज के साथ. ग्रामीण अपना पक्ष रखने के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज एकत्र कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन उनकी पुस्तैनी है. 1908 और 1932 में जो सर्वे हुआ था, उस समय से ही उनके पूर्वजों के द़्वारा जमीन पर खेती किया जा रहा है. बिक्री में अधिकांश जमीन रैयती भूमि है. जमींदारी उन्लूलन के उपरांत नियमित रूप से सरकारी रसीद निर्गत होता आ रहा है. नामांतरण वाद में सन्निहित गैरमजरूआ भूमि में से अनेकों सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन परिवार को सरकारी भूमि बंदोबस्त किया गया है एवं लगान रसीद निर्गत होता है. उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि विक्रेता भूमि पर कभी भी दखल में नहीं थे. न ही वर्तमान में क्रेता दखलकार है.  जो प्रतिनिधिमंडल आयुक्त कार्यालय आएंगे, उसके लिए सात लोगों का चयन हुआ है, जिसमें निरंजन महतो, चुनीलाल मुंडा, जगन्नाथ महतो, कलेश्वर महतो, मंगल सिंह मुंडा, सुखराम मुंडा और एस मुंडा शामिल है. 


ये भी पढ़ें... कोल ब्लॉक आवंटन मामले में आधुनिक कॉरपोरेशन के दो निदेशक निर्मल अग्रवाल और महेश अग्रवाल को चार वर्ष की सजा


 

कैसे हुई जमीन की बिक्री : खरीददार खेवटदार के द्वारा उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर जमीन को खरीदा है. खेवटदार हरिदास मांझी के पुत्रों ने जमीन को अपना बताते हुए बेचा है. जबकि,1955-56 में जमींदारी प्रथा खत्म होने के साथ ही खेवटदार भी खत्म हो गये. अब सारा काम खतियानी के आधार पर हो रहा है. 


ऐसे हुआ एकड़ों जमीन का फर्जीवाड़ा


जमीन बेचने के लिये तमाम तरह के हथकंडे अपनाये गये थे. अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से 1457 एकड़ जमीन का नया दस्तावेज बनाया गया और दूसरी जमाबंदी खोल दी गयी. यही नहीं, इलाकेदार पंजी भी बनायी गयी. उसी के आधार पर पंजी टू में ऑनलाइन तरीके से नाम चढ़ा दिया गया.


कुर्सीनामा बनाकर नये सिरे से कर दी गयी जमाबंदी


अफसरों की मिलीभगत से दलालों ने नये सिरे से कुर्सीनामा बनाकर जमीन को बेच दिया. ये काम 17 लोगों ने मिलकर किया.दलालों ने गैरमजरुआ आम, गैरमजरुआ खास और वन भूमि की जमीन को रैयती जमीन बताया. पारिवारिक कुर्सीनामा बनाया. उसमें दिखाया कि किन-किन परिवारों की यह जमीन है. फिर विश्वेश्वर मांझी और अन्य 17 लोगों द्वारा जमीन की को बेच दिया

अधिक खबरें
Jharkhand: आज से लागू होगी बिजली की नई दर, जानें अब कितना देना होगा प्रति यूनिट
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 8:37 AM

झारखंड में बिजली महंगी हो गई है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) ने बिजली की नई दरों की घोषणा कर दी है, जो 1 मई 2025 आज से लागू हो जाएगी. इस बदलाव के तहत, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने बदली चाल! कहीं धूप तो कहीं बारिश.. जानें आज का वेदर अपडेट
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 6:57 AM

झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहने वाला हैं. मई की शुरुआत के साथ झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली हैं. एक ओर जहां अप्रैल की भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे. वहीं अब लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया हैं. लेकिन यही सुहावना मौसम वज्रपात और तूफान के चलते खतरे का संकेत भी दे रहा हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं.

'वक्फ कानून' के खिलाफ मुस्लिम बहुल इलाकों में ब्लैकआउट, लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 9:21 AM

केंद्र सरकार के 'वक्फ कानून' के खिलाफ मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों ने विरोध के तहत रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक बिजली बंद रखी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील के बाद यह किया गया. यह प्रतीकात्मक ब्लैकआउट विरोध घर, दुकान और मोहल्लों में किया गया है. ऐसे में रांची के हिंदपीढ़ी, आजाद बस्ती, डोरंडा, पुंदाग, बरियातू, कांके जैसे कई क्षेत्रों में अंधेरा छाया था. लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से एकजुटता और असहमति जताई. सोशल मीडिया पर भी इस विरोध को व्यापक समर्थन मिला.

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का किया स्वागत
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 8:55 PM

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत किया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हे लिखा, "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. केन्द्र की मोदी सरकार ने आज सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय वास्तव में सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कांग्रेस ने कई दशकों तक सत्ता में रहते हुए जिस पिछड़े/ वंचित समाज को अधिकारों से दूर रखने का षड्यंत्र किया, उनके समावेशन एवं सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है."

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च संस्थान में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की बैठक
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:48 PM

कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद दौरा के अंतिम दिन मोटे अनाज की देश भर में बढ़ती मांग और खोज को लेकर अधिकारियों संग बैठक की . हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्लेट्स रिसर्च संस्थान में मोटे अनाज पर किए जा रहे अनुसंधान से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की काफी प्रभावित नजर आई . वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्लेट्स रिसर्च संस्थान बाजार की मांग के अनुरूप हर तरह के खाद्य पदार्थ को तैयार करने में जुटी है