झारखंडPosted at: अप्रैल 30, 2025 पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का किया स्वागत
कहा- जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत किया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हे लिखा, "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. केन्द्र की मोदी सरकार ने आज सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय वास्तव में सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कांग्रेस ने कई दशकों तक सत्ता में रहते हुए जिस पिछड़े/ वंचित समाज को अधिकारों से दूर रखने का षड्यंत्र किया, उनके समावेशन एवं सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है."