न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कांके में हुए जमीन घोटाले मामले की जांच तेज हो गई है. इस मामले में ED के बाद अब CID भी जांच कर रही है. बता दें की इस मामले में आदिवासियों की जमीन को जबरन नेचर बदल कर इलाकों में कई रिहायशी भवन और रिसॉर्ट बनाए गए है. इस मामले में CID की जांच में खुलासा हो सकता है. लगभग 800 एकड़ भूमि की गड़बड़ी हुई है.
कांके अंचल के पूर्व सीओ सहित जमीन दलाल CID के रडार में है. कमलेश, विक्की जायसवाल सहित कई जमीन कारोबारी पहले ED के रडार में आ चुके है. इसके बाद अब झारखंड CID की SIT की टीम जांच कर रही है. इस मामले में CID आईजी के नेतृत्व में कांके के चामा,बुकरू सहित कांके के कई आदिवासी जमीन की जांच हो रही है. CID की जांच में अब तक कई गड़बड़ियां सामने आई है.