झारखंडPosted at: मई 06, 2025 मास्को जा रहे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, ‘विक्ट्री डे परेड’ समारोह में होंगे शामिल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनावपुर्ण माहौल उत्पन्न होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जगह संजय सेठ 9 मई को रूस में ‘विक्ट्री डे परेड’समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. रुस ने इस समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित किया था लेकिन पहगाम हहले के बाद भारत में उठी परिस्थिति के बाद पीएम मोदी इस समय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसी दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले थे. पर भारत पाकिस्तान के हालातों को देखने के बाद रक्षा मंत्री ने भी रुस यात्रा टाल दिया है. उनके जगह पर संजय सेठ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.