शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जीछो से एक खबर सामने आई है. जहां विष्णु यादव की 22 वर्षीय बेटी रमा कुमारी को दहेज लोभियों ने लाठी डंडे से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया. ससुराल वालों ने लाठी डंडे से इतना पिता की वह घर के आंगन में ही दम तोड़ दी. रामा कुमारी की शादी प्रकाश यादव के पुत्र जय हिंद यादव से 2023 में हुई थी. जब शादी हुई थी तब राम के पिता और भाई ने ₹200000 दहेज भी दिए थे. लेकिन इतने पैसे से शायद जय हिंद यादव के पूरे परिवार का पेट नहीं भरा. रामा ने 6 महीने बाद एक पुत्री को जन्म दिया. उसके बाद जय हिंद यादव और उसके पूरे परिवार ने ₹500000 और एक मोटरसाइकिल देने की जिद पकड़ ली. साथ ही बेटी जन्म लेना तो समझो रामा के लिए अभिशाप बन गया था. सब उन्हें छीटाकशी करना शुरू कर दिया ताना मारना शुरू कर दिया, और दहेज की प्रताड़ना शुरू कर दी. जब रामा ने आवाज उठाई तो रामा की आवाज को ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है, रामा के भाई गृह कंचन कुमार ने बताया कि मेरे मोबाइल पर फोन आया और मेरी बहन फोन पर बोल रही थी मुझे सभी मिलकर लाठी डंडे से पीट रहा है. मैं अब नहीं बचूंगी और थोड़ी देर बाद उनके घर से कॉल आता है कि रामा की तबीयत काफी बिगड़ गई है. जब हम लोग रामा के घर पहुंचे तो मेरी बहन जमीन पर गिरी हुई थी. वही उसकी मौत हो चुकी थी. रामा के ससुराल वाले सभी फरार थे, जब रामा को मायागंज अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मैं चाहता हूं मेरी बहन के ससुराल वालों को फांसी दी जाए. तभी हम लोगों के दिल में ठंडक पहुंचेगी. साथी भाई गृह कंचन कुमार ने यह भी बताया कि 6 महीने की मेरी भांजी है. अब मैं उसे भी अपने पास नहीं रखूगा जब मेरी बहन ही नहीं रही तो उसे रख कर क्या होगा. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही रामा के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है रामा तिन बहन और एक भाई थी जिसमें रमा दूसरे नंबर पर थी.
News11, News11 Bharat, latest bihar News, Bihar Updates, Bihar latest News in Hindi, Bihar News Updates, Bihar News, Bihar News in Hindi, Biharदहेज के लोभियों ने ले ली एक नव विवाहित महिला की जान, 6 महीने की बेटी के सिर से उठा मां का हाथ , Bihar Latest News, Bihar Updates, Bihar Latest News, Bihar Updates, Bihar Latest News, Bihar News, Bihar Updates, Bihar Latest News, Bihar ki khabar, Bihar Updates, Bihar News, Bihar Latest News