कुमार गौरव/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खजौली रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर शुक्रवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई. दक्षिण दिशा की ओर स्थित बिहारी बांध के पास ओवरहेड बिजली लाइन का स्टे और ब्रैकेट इंसुलेटर टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे हाई वोल्टेज तार जानकी एक्सप्रेस के रेल इंजन पर गिर गया.
लोको पायलट ने दिखाई तत्परता, बची सैकड़ों यात्रियों की जान
घटना सुबह 5:02 बजे उस वक्त घटी जब जानकी एक्सप्रेस खजौली स्टेशन से खुलकर आउटर सिग्नल पार कर रही थी. तभी बिजली तार के टूटे हिस्से के संपर्क में ट्रेन आने ही वाली थी, लेकिन लोको पायलट ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक दिया.
हादसा टला, लेकिन दो कौओं की मौत, शॉर्ट सर्किट की आशंका
घटनास्थल से यह भी जानकारी मिली है कि स्टे इंसुलेटर नीचे गिरते ही वहां दो कौए झुलस कर मर गए, जिससे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. गनीमत रही कि ट्रेन या यात्रियों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई.
दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, यातायात बाधित
घटना के बाद जानकी एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही. रेलवे विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद सुबह 6:40 बजे इंजीनियरों की टीम टावर वैगन लेकर मौके पर पहुंची. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सुबह 8:40 बजे रेल परिचालन सामान्य हो सका.
कई ट्रेनें हुईं विलंबित
इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से खजौली स्टेशन होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और उन्हें धीमी गति से या विलंब से चलाया गया.
रेल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो.