देश-विदेशPosted at: मई 29, 2024 प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी की कर दी हत्या, शव तालाब के किनारे फेंका

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के मैनपूरी से एक खबर आ रही है जहां 6 अप्रैल को नरेंद्र नाम के शख्स को जान से मार दिया गया था, इस घटना को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या में शामिल मृतक के प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने खुलासे में बताया कि प्रेमिका ने नरेंद्र को अपने घर पर बुलाकर उसकी हत्या की थी फिर उसके शव को तालाब में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस प्रेमिका की दूसरी प्रेमी को ढूंढ़ रही है जिसके साथ मिलकर उसने ये खूनी साजिश रची थी. सीओ के निर्देशन में पुलिस ने संदेह के आधार पर नानमई की रहने वाली मनू देवी से पूछताछ की तभी घटना का पर्दाफास हुआ, मनू ने बताया कि थाना क्षेत्र के गढ़िया का रहने वाला अभय उर्फ भूरा के साथ उस लड़की का अवैध संबंध था. उसने बताया कि 5 मई को अभय ने नरेंद्र को बुलाकर अपने साथी ऋिषि के साथ मिलकर उसकी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने फिलहाल ऋिषि व मन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस को मुख्य आरोपी अभय की तलाश है, जल्द ही उसे भी हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा.