राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: बोकारो थर्मल दुर्गा मंडप मैदान में उन्नति योगा ग्रूप का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया. यहां ग्रुप की महिलाओं ने योगाभ्यास कर स्थापना दिवस मनाया. यह ग्रुप बोकारो थर्मल में महिलाओं को निशुल्क योग का प्रशिक्षण देती है ताकि महिलाएं स्वास्थ्य रहे.उन्नति योगा ग्रूप की महिला प्रशिक्षक अलका तिवारी ने बताया कि कॉलोनी की कामकाजी एवं घरेलू महिलाओं को हमारा संस्था निःशुल्क योग का प्रशिक्षण विगत चार वर्षों से दे रही है. इस अवसार पर ,पुनिता कुमारी,,सविता कुमारी ,नीलू सिन्हा ,अंजलि,नादा आदि उपस्थित थे.