न्यूज़11 भारत
महागामा/डेस्क: गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.
त्वरित कार्रवाई करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद हनवारा-रामकोल मुख्य मार्ग पर जांच चौकी लगाई गई. जांच के दौरान जब रामकोल की ओर से एक टोटो आता दिखाई दिया, जिस पर आगे पीछे ‘मयूरी’ लिखा हुआ था, तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख टोटो चालक वाहन घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल की मदद से टोटो को पीछा कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में वाहन से एक सफेद प्लास्टिक बोरा बरामद हुआ, जिस पर सोना लाला मुरी लिखा था.
बोरे की जांच करने पर उसमें तीन किलो 50 ग्राम गांजा पाया गया. टोटो में सवार तीनों युवक बिहार के भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा गांव के रहने हैं. मौके से तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं, जबकि टोटो बिना नंबर का पाया गया जिसे जब्त कर लिया गया है. तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि गांजा तस्करी जैसे अपराधों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी राजन कुमार राम, बलजीत सिंह, रामप्रवेश यादव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है.