देश-विदेशPosted at: मई 14, 2025 रात के अंधेरे में लुंगी पहनकर अपना देश छोड़ भागे पुर्व राष्ट्रपति, ये थी वजह..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बांगलादेश इस समय एक गंभीर राजनीतिक परेशानी से जूझ रहा है. पिछले दिनों छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन में वहां की पीएम शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ गई थी. इसके बाद से बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति पनपने लग गई. इस दौरान सरकार से जु़ड़े नेता व नागरिकों को बड़ी संख्या में गिरफ्तार कर जेल में डाला जाने लगा. देश की कानून व्यवस्था ऐसा बिगड़ गया है कि जिसे भी मौका मिल रहा है विदेश भागने के चक्कर में लगा हुआ है. इसी दौरान एक बड़ा खबर सामने आ रही है, बांग्लादेश के पुर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने चुपचाप देश छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुर्व राष्ट्रपति ने लुंगी पहन कर और व्हीलचेयर में बैठ कर रात के अंधेरे में फरार हो गए. रात के अंधेरे में उन्होने ढाका से थाइलैंड के लिए उड़ान भरा. साथ में भाई पत्नी व बहनोई भी गए. बताया जा रहा है कि कुछ दिन के लिए वे थाइलैंड में ही रुकेंगे या फिर कोई और देश भी रवाना हो सकते हैं. यात्रा इतनी गुप्त रखी गई कि एयरपोर्ट पर लोग उसकी पहचान भी नहीं कर सके. हालांकि कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. बता दें कि अब्दुल हामिद लंबे समय से स्वास्थय संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, औऱ उनका इलाज भी चल रहा है. वे सार्वजनिक जीवन से काफी दूर भी हो चुके हैं. हामिद के विदाश जाने के बाद पुर्व पीएम शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंदी खालिदा जिया लंदन लौट आई है जो कि इलाज के सिलसिले में लंदन में थी.