Sunday, May 11 2025 | Time 00:53 Hrs(IST)
झारखंड


शपथ के बाद हेमंत कैबिनेट की पहली बैठक, इन सात प्रस्तावों पर लगी मुहर

शपथ के बाद हेमंत कैबिनेट की पहली बैठक, इन सात प्रस्तावों पर लगी मुहर

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सीएम हेमंत सोरेन ने गुरूवार 28 दिसंबर को राज्य के 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट में विधानसभा के विशेष सत्र के आयोजन की स्वीकृति दी. यह सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. स्टीफन मरांडी को इस विशेष सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. इसके अलावा इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. 

 

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर 

* झारखण्ड विधान सभा के माननीय सदस्यगण को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो० स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

 

* षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक आहूत करने का निर्णय लिया गया.

* मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभुकों को माह दिसम्बर, 2024 से रु० 2500/- प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया.

 

* राशि रु० 1,36,000 करोड़ (एक लाख छत्तीस हजार करोड़) जो केन्द्र सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया.

 

* राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लम्बित वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया.

 

* पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया.

 

* सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया.

 

* असम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया.

 


 

 
अधिक खबरें
पाकिस्तानी झंडा लगाने को लेकर आजसू छात्र संघ के उपाध्यक्ष बबलू महतो और विनय तिर्की के बीच विवाद, जमकर हुई गाली-गलौज
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 8:28 PM

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के सामने पाकिस्तानी झंडा लगाने को लेकर आजसू छात्र संघ के उपाध्यक्ष बबलू महतो और विनय तिर्की के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बबलू महतो का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही झंडा लगाने की कोशिश की, विनय तिर्की ने उन्हें ऐसा करने से रोका और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी.

इस जज्बे को सलाम: रात में लिए सात फेरे, सुबह दुल्हन ने दिया एग्जाम
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 7:34 PM

आरके महिला कॉलेज के परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की.

गरीबों को मिली राहत: शव परिजनों को सौंपना अनिवार्य, झारखंड बना देश के लिए मिसाल
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 7:18 PM

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किया है कि किसी भी परिस्थिति में मृतक का शव निजी अस्पतालों में रोककर नहीं रखा जाएगा. हर हाल में शव परिजनों को सौंपना अनिवार्य होगा. इस फैसले ने राज्य के हजारों परिवारों को राहत पहुंचाई है. असमय अपनों को खोने वाले परिजनों के लिए यह निर्णय एक बड़ी संबल और सहारा बनकर सामने आया. राज्यभर से लगातार लोगों ने मंत्री इरफान अंसारी के इस संवेदनशील और मानवीय निर्णय के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है.

राजभवन ने चार विश्वविद्यालय के Vice Chancellor के पद के लिए मांगा आवेदन, दो महीने में समाप्त हो जाएगा चारों कुलपति का टर्म
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 5:33 PM

राजभवन ने रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, जमशेदपुर वीमेसं युनिवर्सिटी और झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए आवेदन मांगा है. दरअसल इन चारों विश्वविद्यालय में कुलपति का टर्म आने वाले दो महीने में समाप्त हो रहा है. जिसको लेकर झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाईट पर अप्लाइ करने को कहा गया है. आवेदन की प्रक्रिया 10 मई सुबह 11 बजे से शुरू होगी. अप्लाइ करने की आखिरी तिथि 25 मई शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.

राज्य अनाबद्ध की राशि से राज्य में खराब पड़े चापानलों की होगी मरम्मती, योजना एवं विकास मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दिया निर्देश
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 5:10 PM

वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना एवं विकास विभाग के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 259 करोड़ रुपए अनाबद्ध की राशि कर्णांकित कर दी गई है. योजना एवं विकास विभाग मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सामान्य क्षेत्र तथा जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना के लिए कुल 259 करोड़ अनाबद्ध की राशि स्वीकृत कर दी गयी है. जिला योजना अनाबद्ध की राशि से पूर्व की स्वीकृत योजनाओं में दायित्वों का भुगतान करने तथा शेष बची राशि से जिलों के महत्वपूर्ण अन्तराल (Critical Gap) की योजनाओं पर व्यय करने का निर्देश दिया गया है. योजना मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला योजना अनाबद्ध की राशि से ली जाने वाली योजनाओं का अनुश्रवण संबंधित जिलों के उपायुक्त को जिला योजना पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.