न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के सामने पाकिस्तानी झंडा लगाने को लेकर आजसू छात्र संघ के उपाध्यक्ष बबलू महतो और विनय तिर्की के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बबलू महतो का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही झंडा लगाने की कोशिश की, विनय तिर्की ने उन्हें ऐसा करने से रोका और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी.
बबलू महतो ने दावा किया कि यह कार्यक्रम सांकेतिक विरोध के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें पाकिस्तान के प्रतीकात्मक झंडे को जमीन पर रखकर उसका विरोध किया जाना था. लेकिन विनय तिर्की ने उन्हें झंडा लगाने से रोका और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
बबलू का कहना है कि इस घटना से उनकी स्वतंत्रता पर हमला हुआ है और वे इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बबलू महतो ने कहा कि उनके पास वीडियो सहित कई प्रमाण हैं, जो इस पूरे मामले की पुष्टि करते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि विनय तिर्की के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.