Sunday, May 11 2025 | Time 00:20 Hrs(IST)
झारखंड


इस जज्बे को सलाम: रात में लिए सात फेरे, सुबह दुल्हन ने दिया एग्जाम

इस जज्बे को सलाम: रात में लिए सात फेरे, सुबह दुल्हन ने दिया एग्जाम

न्यूज11 भारत

गिरिडीह/डेस्कः आरके महिला कॉलेज के परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की. दरअसल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के रहने वाले राजकुमार यादव की बेटी पूजा कुमारी बीए सेमेस्टर 1 की छात्रा है और उसकी शादी गिरिडीह के धारियाडीह निवासी विकास यादव से 9 मई को तय थी. मगर शादी की अगली सुबह 10 मई को उसका एग्जाम था. 9 मई की रात उसकी बारात आई, जिसके बाद रात से 10 मई की सुबह तक वरमाला समेत शादी की अन्य रस्में पूरी की गई. इस दौरान पूजा ने दूल्हे विकास यादव से परीक्षा देने की बात कही, जिसके बाद सभी ने जल्दी जल्दी विदाई की रस्म पूरी की गई और दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा.
 
अधिक खबरें
पाकिस्तानी झंडा लगाने को लेकर आजसू छात्र संघ के उपाध्यक्ष बबलू महतो और विनय तिर्की के बीच विवाद, जमकर हुई गाली-गलौज
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 8:28 PM

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के सामने पाकिस्तानी झंडा लगाने को लेकर आजसू छात्र संघ के उपाध्यक्ष बबलू महतो और विनय तिर्की के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बबलू महतो का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही झंडा लगाने की कोशिश की, विनय तिर्की ने उन्हें ऐसा करने से रोका और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी.

इस जज्बे को सलाम: रात में लिए सात फेरे, सुबह दुल्हन ने दिया एग्जाम
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 7:34 PM

आरके महिला कॉलेज के परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की.

गरीबों को मिली राहत: शव परिजनों को सौंपना अनिवार्य, झारखंड बना देश के लिए मिसाल
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 7:18 PM

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किया है कि किसी भी परिस्थिति में मृतक का शव निजी अस्पतालों में रोककर नहीं रखा जाएगा. हर हाल में शव परिजनों को सौंपना अनिवार्य होगा. इस फैसले ने राज्य के हजारों परिवारों को राहत पहुंचाई है. असमय अपनों को खोने वाले परिजनों के लिए यह निर्णय एक बड़ी संबल और सहारा बनकर सामने आया. राज्यभर से लगातार लोगों ने मंत्री इरफान अंसारी के इस संवेदनशील और मानवीय निर्णय के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है.

राजभवन ने चार विश्वविद्यालय के Vice Chancellor के पद के लिए मांगा आवेदन, दो महीने में समाप्त हो जाएगा चारों कुलपति का टर्म
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 5:33 PM

राजभवन ने रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, जमशेदपुर वीमेसं युनिवर्सिटी और झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए आवेदन मांगा है. दरअसल इन चारों विश्वविद्यालय में कुलपति का टर्म आने वाले दो महीने में समाप्त हो रहा है. जिसको लेकर झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाईट पर अप्लाइ करने को कहा गया है. आवेदन की प्रक्रिया 10 मई सुबह 11 बजे से शुरू होगी. अप्लाइ करने की आखिरी तिथि 25 मई शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.

राज्य अनाबद्ध की राशि से राज्य में खराब पड़े चापानलों की होगी मरम्मती, योजना एवं विकास मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दिया निर्देश
मई 10, 2025 | 10 May 2025 | 5:10 PM

वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना एवं विकास विभाग के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 259 करोड़ रुपए अनाबद्ध की राशि कर्णांकित कर दी गई है. योजना एवं विकास विभाग मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सामान्य क्षेत्र तथा जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना के लिए कुल 259 करोड़ अनाबद्ध की राशि स्वीकृत कर दी गयी है. जिला योजना अनाबद्ध की राशि से पूर्व की स्वीकृत योजनाओं में दायित्वों का भुगतान करने तथा शेष बची राशि से जिलों के महत्वपूर्ण अन्तराल (Critical Gap) की योजनाओं पर व्यय करने का निर्देश दिया गया है. योजना मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला योजना अनाबद्ध की राशि से ली जाने वाली योजनाओं का अनुश्रवण संबंधित जिलों के उपायुक्त को जिला योजना पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.