झारखंडPosted at: मई 10, 2025 इस जज्बे को सलाम: रात में लिए सात फेरे, सुबह दुल्हन ने दिया एग्जाम
न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्कः आरके महिला कॉलेज के परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की. दरअसल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के रहने वाले राजकुमार यादव की बेटी पूजा कुमारी बीए सेमेस्टर 1 की छात्रा है और उसकी शादी गिरिडीह के धारियाडीह निवासी विकास यादव से 9 मई को तय थी. मगर शादी की अगली सुबह 10 मई को उसका एग्जाम था. 9 मई की रात उसकी बारात आई, जिसके बाद रात से 10 मई की सुबह तक वरमाला समेत शादी की अन्य रस्में पूरी की गई. इस दौरान पूजा ने दूल्हे विकास यादव से परीक्षा देने की बात कही, जिसके बाद सभी ने जल्दी जल्दी विदाई की रस्म पूरी की गई और दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा.