गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अग्निशमन विभाग द्वारा बृंदावन होटल मटियाल में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य कर्मचारियों को अग्निकांड जैसी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु जागरूक करना तथा उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण देना था.
कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन विभाग के अनुभवी पदाधिकारी शिवशंकर यादव ने किया. उनके साथ अग्निशमनकर्मी लोबिन मराण्डी एवं प्रशिक्षक गौतम कुमार भी उपस्थित थे. होटल परिसर कर्मियों को प्रायोगिक रूप से आग लगाकर आपातकालीन स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक उपायों का प्रदर्शन किया. इसमें आग बुझाने की तकनीक, सुरक्षित निकासी, और प्राथमिक उपचार जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल रहीं.
मॉक ड्रिल के दौरान कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने न केवल अग्निशमन उपकरणों को प्रत्यक्ष रूप से देखा, बल्कि उनसे संबंधित तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की और सवाल पूछे.
इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी शिवशंकर यादव ने कहा,इस प्रकार की मॉक ड्रिल से न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय सही निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है. यह आत्मरक्षा की दिशा में एक अहम पहल है.
यह भी पढ़ें: रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के जुरा नगड़ी मोड के पास दो बाइकों की टक्कर में 2 लोग गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर