ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी प्रखंड के अमलाबाद, महाल, भंडारीबांध, कुसुमकियारी, भोजूडीह, लखीपुर, करकट्टा, नवडीहा, सूत्रीबेड़ा आदि गावों में हसन हुसैन के नारों .साथ रविवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. कई जगह मुहर्रम में ताजिया तो कई जगह जुलूस के साथ इस्लाम धर्मावलंबियों ने लाठी और तलवार .साथ खेल का प्रदर्शन भी किया. इस दौरान जुलूस में कई जगह राष्ट्रीय ध्वज लहराकर देश प्रेम को दर्शाया गया. तो कई जगह हिंदू मुस्लिम दोनो समुदाय .लोग मिलकर लाठी खेलते देखे गए.