झारखंडPosted at: जुलाई 07, 2025 ADG रेल संजय ए लाटकर को किया गया विरमित, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान परमाणु ऊर्जा विभाग में IG सिक्युरिटी के पद पर देंगे योगदान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एडीजी रेल संजय ए लाटकर को विरमित किया गया है. उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर विरमित किया गया है. एडीजी संजय ए लाटकर परमाणु ऊर्जा विभाग में आईजी सिक्युरिटी के पद पर योगदान देंगे.