न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोवा सहित दूसरे राज्यों की शराब को बिहार और झारखंड में खपाने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. रांची उत्पाद विभाग ने शराब रैकेट का उद्भेदन करते हुए शराब माफिया गणेश गोराई को गिरफ्तार किया है. इसके साथ भारी मात्रा में शराब की बोतलें, रैपर व अन्य समान बरामद किये गये है.
सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में शातिर शराब माफिया गणेश गोराई और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान कई अन्य शराब तस्करों के नाम भी उत्पाद विभाग को मिले हैं. गणेश गिराई इंटर स्टेट शराब सिंडिकेट का मास्टरमाइंड हैं और उसकी तलाश लंबे अर्से से उत्पाद विभाग के द्वारा की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपी के पास से लगभग 300 पेटी अवैध विदेशी शराब भी जप्त की गई. दरअसल, उत्पाद विभाग को ये सूचना मिली थी कि रांची में एक पिकअप वैन शराब लोड कर जा रही है जिसके बाद उत्पाद विभाग ने इस सूचना के आधार पर मांडर टोल प्लाजा के पास पिक अप वैन को रोककर उससे भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की.
आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर नगड़ी थाना थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम के पास भंडराटोली में बने घर से विदेशी शराब बनाने का समान जब्त किया गया. शराब के बोतल और भारी मात्रा में स्टीकर, रैपर सहित कई समान जब्त हुए है. अवैध शराब को अलग अलग विदेशी शराब के बोतल में भरकर बाजार में खपाने की तैयारी थी. वही शराब की बड़ी खेप को बिहार के बाजारों में ज्यादातर खपाये जाने की खबर मिली है.