झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 वज्रपात से हुई तीन मासूम बच्चियों की मौत अत्यंत दुखद और हृदय विदारक: डॉ इरफान अंसारी
जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया निर्देश, पीड़ित परिवार को तत्काल मिले मुआवजा

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वज्रपात से तीन बच्चियों की मौत पर आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस घटना को दुखद बताते हुए घटना पर तुरंत संज्ञान लिया है. जिले के डीसी से विभागीय मंत्री ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है. विभागीय मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाएगा. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रांची जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के मूरतो गांव से जो दर्दनाक खबर सामने आई है, उसने हम सभी को भीतर तक झकझोर दिया है. होंदपिड़ी प्राथमिक विद्यालय के समीप वज्रपात की चपेट में आकर तीन मासूम बच्चियों – अंजलीका कुजूर, पारी उरांव और बासमती उरांव – की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मैं, इन मासूम बच्चियों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें.
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से इस घटना की जानकारी ली है और जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा दिया जाए. सरकार इन परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद सुनिश्चित करेगी. झारखंड में इस मौसम में बार-बार वज्रपात की घटनाएँ होती हैं. मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आंधी-बारिश और गर्जन-तर्जन के समय खुले मैदानों, ऊँचे पेड़ों या भवनों की छत पर जाने से बचें. बच्चों और बुजुर्गों को भी सतर्क रखें. आपकी सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. राज्य सरकार लगातार ऐसे हादसों को रोकने और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है. इन तीनों मासूम आत्माओं को श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.