देश-विदेशPosted at: मई 19, 2024 मां के लाश के साथ कमरे में तीन दिन तक पड़ी रही बेटी, आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया नहीं बच पाई जान

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उडुपी जिले के गोपाडी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़की अपनी मां के साथ तीन दिनों से घर में कैद थी, कुछ ही दिन के बाद कमरे से दुर्गंध आने लगी, जब पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा खोला तो देखा वहां तीन दिन पहले महिला की मां जयंती शेट्ठी का निधन हो चुका है औऱ महिला वही कमरे पर बेजान पड़ी हुई है. मां को सामने प्रगति शेट्ठी बिहोश पड़ी हुई थी. प्रगति की हालात काफी गंभीर था उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. मगर तमाम कोशिश के बावजूद भी उनकी जान नहीं बच पाई. बताया जा रहा है कि प्रगति मानसिक बीमारी से पिडित थी और पिछले तीन दिनों से मां के शव के पास लेटे हुए थे. मां रक्त चाप और मधुमेह की बीमारी से जूझ रही थी. बेटी प्रगति भी मधुमेह से जूझ रही है. प्रगति की हालात इतनी खराब थी कि कुछ महीने पहले ही उसकी एक टांग को डॉक्टर ने काट दिया था. उचित देखभाल की कमी के वजह से उसने अपनी मानसिक संतुलन खो दिया था. बेहोश पड़ी प्रगति शेट्ठी को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया पर उनकी भी जान नहीं बच पाई. पुलिस अधिकारी फिलहाल जयंति शेट्ठी की मौत व प्रगति की पीड़ा से जुड़ी परिस्थिति की जांच कर रहें हैं.