न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- युपी के अमेठी से एक खबर सामने आ रही है, इस खबर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे दारोगा अपनी दबंगई दिखा रहा है. दारोगा एक युवक को गाली दे रहा है फिर लात भी मार रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार को तीन युवक जगदीशपुर रोड में सड़क पर नींबू, फूल माला, नारियल सामान रखकर प्रैंक वीडियो बना रहा था, इसी बीच दारोगा वहां पहुंच गया और युवकों को लुटेरी कहकर लात मारना शुरु कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि न्यूज 11 नहीं करता.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के के गोरियाबाद चौकी प्रभारी गोपालमणि मिश्र उसी स्थान पर अपना चेकिंग कर रहे थे. यहीं कुछ दिन पहले ही मोबाइल छिनतई का मामला सामने आया था. इसी को लेकर सड़क किनारे खड़े युवक का नाम पूछना शुरु किया एक युवक पर तो तीन बार लात भी चला दिया. वहीं पर किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, फिर पुलिस ने बिना हेलमेट बाईक पर सवार युवकों का चालान कर उन्हे छोड़ दिया.
वायरल वीडियो के बाद एसएचओ विनोद सिंह ने सफाई दी है कि पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लघंन करने पर चालान काटा गया है, हालांकि वायरल वीडियो के बाद पुलिसिया रवैये पर सवाल खड़ा हो रहा है.