न्यूज़11भारत
बुढ़मू/डेस्क: देवड़ी मंदिर मामले में दर्ज केस को समाप्त करने एवं गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग को लेकर केंद्रीय सरना समिति द्वारा ठाकुर गांव बैंक मोड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. समिति के अध्यक्ष बबलू उराँव के नेतृत्व में सरना समिति के सदस्यों ने पुतला दहन करते हुए मांग किया कि देवड़ी मंदिर पर अतिक्रमण मुक्त करने, मंदिर ट्रस्ट को भंग करने, दर्ज मामले को वापस करने तथा गिरफ्तार लोगों की रिहाई की बात कही. मौके पर सरना समिति के कोषाध्यक्ष शिव शंकर उराँव, दुर्गा उराँव, रूपेश, रवि, शनि, बंधना उराँव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.