झारखंड » बोकारोPosted at: अगस्त 26, 2025 दूसरे दिन दामोदर नदी से बरामद हुआ अमलाबाद ओपी के हवालदार का शव
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्कः- घटना के दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर दो किमी दूर स्थित अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह घाट के समीप दामोदर नदी से बरामद हुआ बहाव में डूबे हवालदार का शव. दामोदर नदी के शिवबाबूडीह घाट के तेज बहाव में किनारे लगे शव को देख वहां नहा रहे ग्रामीणों द्वारा अमलाबाद ओपी पुलिस को दिए सूचना के तहत ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनो को सौंप दिया है. बता दें कि सोमवार की दोपहर नहाने के दौरान ओपी के बगल स्थित दामोदर नदी के धोबी घाट में डूब गए थे हवालदार मधुसूदन प्रसाद यादव. जिसके बाद पुलिस व स्थानीय ग्रामीण समेत गोताखोरों की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला था. दूसरे दिन मंगलवार को घटनास्थल से दो किमी दूर शिवबाबूडीह घाट में बहाव के किनारे लगा शव बरामद किया गया.हवालदार मधुसूदन गिरिडीह जिला के गावां थाना क्षेत्र के चक गांव निवासी था. उनके स्वजनो को घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे थे, हवलदार मधुसूदन का दो बेटी एक बेटा है.