विश्वकर्मा भारती/न्यूज 11 भारत
बेरमो/डेस्क; - डी ए वी कथारा के विद्यार्थियों ने डी ए वी के प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले खेलों में एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है. उन्होंने वॉलीबॉल के सभी वर्गों अंडर 14, अंडर 17एवं अंडर 19 के खिताब पर अपना कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में भी विद्यालय की अंडर 17 टीम ने झारखंड के अन्य डी ए वी स्कूलों की टीमों को शिकस्त देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. ज्ञात हो कि 23 और 24 अगस्त को ये प्रतियोगिताएं जामाडोबा डीएवी में संपन्न हुई थीं. 26 अगस्त दिन मंगलवार को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य सह झारखंड जोन- आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉक्टर जी.एन. खान के द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त विद्यालय की कबड्डी, फुटबॉल एवं मार्शल आर्ट की टीमों के विजयी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों की सफलता पर अत्यंत हर्ष जताया एवं अपने संभाषण में कहा कि बच्चे खेलों के द्वारा सर्वांगीण विकास कर अनुशासन का पाठ सीखते हैं. यह खेल न केवल उनकी शारीरिक क्रियाशीलता बनाए रखता है बल्कि उन्हें सहयोग, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों का पाठ भी पढ़ाता है. प्राचार्य ने कहां कि प्रत्येक वर्ष डीएवी में तीन स्तरों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं- संकुल, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि यही बच्चे आगे चलकर ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. खेलों को पेशे के रूप में अपना कर विद्यार्थी दौलत तथा शोहरत दोनों प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और यह विश्वास जताया कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे. उन्होंने विराट, प्रिंस, अमित, बादल, राजीव, रूपेश, ललित ,समर्थ, पियूष, आदित्य, हैप्पी ,तौसिफ, इरफान ,अमन, नैतिक, नारायण, राजवीर, पियूष, राजन, सूरज, आयुष, मनीष गिरी, साहिल, अमन ,पंकज, लकी, रुपेश पंकज, हरप्रीत, समीर, शिवम, अधर्व, जैद,अयान, आयुष, जयंत, साक्षी, रिया, श्वेता, निशा, सोनम, समिता,मुस्कान, अनन्या, श्रेष्ठ, प्रिंस, नेहा और दीपक को नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए एक बार फिर से शुभकामनाएं दी. प्राचार्य ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार की सराहना की एवं कहा कि बच्चों की इस सफलता में आप लोगों के दिन रात की मेहनत झलकती है. समस्त विद्यालय परिवार विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता से हर्षित एवं गौरवान्वित है. इस सम्मान समारोह को सफल बनाने में विद्यालय की सीसीए टीम ने विशेष योगदान दिया. मंच संचालन सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, नागेंद्र प्रसाद, डॉ आर एस मिश्रा, असित कुमार गोस्वामी, बीके दसौंधी , रितेश कुमार, जयपाल साव,आराधना, ओशीन,ममता आदि उपस्थित थे.